Asia Cup 2025

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही दिन तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: सुकुमार के डायरेक्शन में बनी  फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दी. रिलीज से पहले ही जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया था, जिसका सीधा असर इसकी शुरुआती कमाई पर दिखाई दे रहा है.

Imran Khan claims
Social Media

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दी और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 175.1 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया था, जिसका सीधा असर इसकी शुरुआती कमाई पर दिखाई दे रहा है.

तेलुगु और हिंदी मार्केट्स में कमाई

Sacnilk वेबसाइट के मुताबिक, तेलुगु क्षेत्र से फिल्म ने पहले दिन 95.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हिंदी बाजारों में भी ‘पुष्पा 2’ का जादू खूब चला, जहां फिल्म ने 67 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.

फिल्म की शुरुआत अच्छी रही:

  • तमिलनाडु: 7 करोड़ रुपये
  • कर्नाटक: 1 करोड़ रुपये
  • केरल: 5 करोड़ रुपये

हर शो में दर्शकों की भीड़

'पुष्पा 2' की तेलुगु ऑक्यूपेंसी दर 82.66% रही, जिसमें रात के शो ने सबसे ज्यादा 90.19% दर्शक बटोरे. हिंदी में इस फिल्म ने, ऑक्यूपेंसी दर 59.83% रही, जिसमें रात के शो का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. तमिल बाजारों में फिल्म ने 50.55% ऑक्यूपेंसी के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा.

फिल्म पर रिएक्शन

फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. मीडिया ने इसे 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं. एक ने लिखा है, 'पुष्पा 2: द रूल' दर्शकों को पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) की कठिन और उच्च-दांव वाली दुनिया में वापस ले जाती है. फिल्म में बनवार सिंह शेखावत (फहाद फासिल) और कई शानदार विलेन के साथ पुष्पा की टकराहट रोमांचक है.'

हालांकि, कुछ दर्शकों ने फिल्म की लंबाई और कहानी में दोहराव की शिकायत की है, लेकिन इसके दमदार एक्शन और अल्लू अर्जुन के शानदार अभिनय ने इसे खास बना दिया है.

‘पुष्पा 2’ की जबरदस्त सफलता के पीछे टीम की प्रचार रणनीति का बड़ा योगदान माना जा रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन से न केवल फैंस का ध्यान खींचा बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी नए रिकॉर्ड बनाए.

India Daily