Budget 2026

Diwali Celebration: गोल्डन साड़ी में खूब बन-ठन कर पहुंचीं आलिया भट्ट, करीना-सैफ के प्री-दिवाली सेलिब्रेशन में पहुंचीं कपूर फैमिली

Diwali Celebration: दिवाली 2025 की धूम शुरू हो चुकी है और बॉलीवुड सितारे त्योहार की तैयारियों में जुटे हुए हैं. धनतेरस के मौके पर करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने घर पर धूमधाम से सेलिब्रेशन किया. इस पार्टी में सैफ की बहन सोहा अली खान, उनके पति कुणाल खेमू, करिश्मा कपूर, इब्राहिम अली खान, अमृता अरोड़ा जैसे कई सितारे पहुंचे.

social media
Antima Pal

Diwali Celebration: दिवाली 2025 की धूम शुरू हो चुकी है और बॉलीवुड सितारे त्योहार की तैयारियों में जुटे हुए हैं. धनतेरस के मौके पर करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने घर पर धूमधाम से सेलिब्रेशन किया. इस पार्टी में सैफ की बहन सोहा अली खान, उनके पति कुणाल खेमू, करिश्मा कपूर, इब्राहिम अली खान, अमृता अरोड़ा जैसे कई सितारे पहुंचे.

अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही नई तस्वीरों से पता चला कि आलिया भट्ट, नीतू कपूर और पूरी कपूर फैमिली भी इस जश्न का हिस्सा बनी. हालांकि रणबीर कपूर ग्रुप फोटो में नजर नहीं आए. यह फैमिली गेट-टुगेदर दिवाली की शुरुआत को और स्पेशल बना गया. पार्टी की इनसाइड फोटोज में आलिया भट्ट और नीतू कपूर करीना-सैफ के सेलिब्रेशन में शरीक दिख रही हैं. अरमान जैन की पत्नी अनीसा मल्होत्रा ने शेयर की गई एक तस्वीर में आलिया हैवी एम्बेलिश्ड गोल्डन साड़ी में कमाल लग रही हैं. मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट नेकलेस, मांग टीका और ब्रेसलेट ने उनके लुक को परफेक्ट फेस्टिव वाइब दिया. 

स्ट्रेट हेयर ओपन रखे और गोल्डन बेस्ड मेकअप ने उन्हें रॉयल लुक दिया. करीना पाउडर ब्लू एथनिक आउटफिट में स्टनिंग लगीं, जबकि सैफ रेड कुर्ता और ऑफ-व्हाइट धोती में हैंडसम नजर आए. नीतू कपूर नेवी ब्लू और गोल्डन एथनिक सूट में एलिगेंट दिखीं. ग्रुप फोटो में आलिया, नीतू, करीना और सैफ के अलावा करिश्मा कपूर, बबीता, रणधीर कपूर, कुणाल कपूर और उनके बच्चे जहां सायरा कपूर, आदर जैन, उनकी पत्नी अलेक्हा अडवानी, आदार के पेरेंट्स रीमा जैन व मनोज जैन, आर्मान जैन व उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा, नीताषा नंदा, सोहा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर व जेह अली खान भी शामिल है.

करीना-सैफ के प्री-दिवाली सेलिब्रेशन में पहुंचीं कपूर फैमिली

यह फोटो कपूर खानदान की यूनिटी दिखा रही है. सोहा ने भी अपनी स्टोरीज पर फोटोज शेयर कीं, जहां फैमिली एथनिक अवतार में चमक रही है. कपूर फैमिली के ये सेलिब्रेशंस हमेशा ही वॉर्म और ग्रैंड होते हैं. धनतेरस पर यह गेट-टुगेदर समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक लगा. आलिया का यह लुक फैंस को दीवाना बना रहा है, जो कमेंट्स में लिख रहे हैं, 'गोल्डन गर्ल आलिया!' करीना-सैफ की पार्टी ने दिवाली की हाइलाइट्स सेट कर दी हैं.