मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी रचाने वाले हैं. हाल ही में दोनों के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का एक इनविटेशन कार्ड ऑनलाइन सामने आया, जिसमें ये दावा किया गया है उनका प्री-वेडिंग फेस्टिवल 1 मार्च 2024 से शुरू होगा और 8 मार्च 2024 तक चलेगा.
इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आकाश अंबानी के साथ नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों अनंत अंबानी की शादी में जमकर अपने डांस मूव्स दिखाएंगे जिसकी तैयारी के लिए दोनों गुजरात पहुंचे हैं.
अनंत की शादी में जमकर नाचेंगे आलिया-रणबीर
यह वीडियो जामनगर स्थित अंबानी के फार्महाउस के अंदर का है. वीडियो में आकाश सफेद टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भी उनके साथ-साथ चल रहे हैं. दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग डांस प्रैक्टिस के लिए गुजरात पहुंचे हैं.
प्री-वेडिंग डांस प्रैक्टिस में मेहमानों के लिए शाही इंतजाम
इस शाही शादी की प्री-वेडिंग डांस प्रैक्टिस में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी पहुंचे. प्री-वेडिंग डांस प्रैक्टिस सेशन में आए मेहमानों के लिए किए गए भव्य इंतजामों की झलक भी देखने को मिली. अंबानी फैंस पेज पर सेशन में पहुंचे मेहमानों के लिए तैयार किए गए गुजराती चाट और स्नैक्स की झलक देखने को मिली.
राधिका-अनंत का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
कुछ दिन पहले अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग इनविटेशन कार्ड की झलक भी देखने को मिली थी. अंबानी परिवार ने खुद इस कार्ड को शेयर किया था. कार्ड में मुकेश और नीता का लिखा हुआ नोट भी शामिल था.
यह भी देखें: