Kesari 2 X Review: अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'केसरी चैप्टर 2' कल यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अक्षय के अलावा इस फिल्म में एक्टर आर. माधवन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं. यह एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो दर्शकों को ब्रिटिश काल में वापस ले जाएगा और जलियांवाला बाग हत्याकांड की दुखद यादें वापस लाएगा. यह फिल्म किताब - द केस दैट शुक द एम्पायर - पर आधारित है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वकील सी शकरन नायर के संघर्ष को दिखाया गया है. टीजर अपने आप में रोंगटे खड़े कर देने वाला था.
रोंगटे खड़े कर देगी 'केसरी चैप्टर 2'
Watched #KesariChapter2
Felt numb after the climax scene
Best climax ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
Career best performance by #AkshayKumar #kesarichapte2review pic.twitter.com/85dY3LVWW4Also Read
- Kesari 2 Advance Booking: अक्षय कुमार के लिए 'गुडलक' साबित होगी 'केसरी चैप्टर 2'! फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल
- Sridevi Death: श्रीदेवी की मौत कैसे हुई? बाथ टब में कैसे डूबी एक्ट्रेस? आज मिल गए सारे सवालों के जवाब
- Good Bad Ugly Box Office Collection Day 7: लगातार दमदार कमाई कर रही अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली', जानें 7वें दिन का कलेक्शन
— AP (@AksP009) April 16, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ चुनिंदा फैंस को फिल्म की रिलीज से पहले एक खास स्क्रीनिंग में इसे देखने का अवसर मिला. फैंस के पास अक्षय कुमार की फिल्म के बारे में कहने के लिए केवल अच्छी बातें हैं. अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का रिव्यू कई फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और यह सब पॉजिटिव है. कई लोगों ने लिखा कि फिल्म दिलों को छूने और रोंगटे खड़े करने में कामयाब होती है. क्लाइमेक्स सीन को भी काफी सराहा गया है.
I got a chance to attend the exclusive fan screening of Kesari 2: The Untold Story of the Jallianwala Bagh At PVR Saket.
Absolutely Terrific Film.
One of the best theatrical experiences of 2025!
Jao dekho!!!!!!!#KesariChapter2Review#KesariChapter2#Kesari2@DharmaMovies
— Raghav Chawla (@RaghavChawla01) April 16, 2025
धर्मा मूवीज ने फैन रिव्यू के कई वीडियो शेयर किए हैं जिसमें लोगों ने फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ की है. एक नेटिजन ने एक्स पर लिखा, "केसरी चैप्टर 2 देखी, क्लाइमेक्स सीन के बाद सुन्न महसूस हुआ. सबसे अच्छा क्लाइमेक्स, अक्षय कुमार द्वारा करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस. दूसरे ने लिखा, 'मुझे पीवीआर साकेत में केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द जलियांवाला बाग की एक्सक्लूसिव फैन स्क्रीनिंग में शामिल होने का मौका मिला. बेहद शानदार फिल्म. साल 2025 के सबसे बेहतरीन थिएट्रिकल अनुभवों में से एक! जाओ देखो"
— Kesari Chapter 2: The Untold Story (@kesari2) April 16, 2025
इससे पहले दिल्ली में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कई अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए थे. उन्होंने फिल्म का पॉजिटिव रिव्यू भी शेयर किया. राहुल शर्मा ने फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की भी मांग की.