menu-icon
India Daily

Kesari 2 X Review: रोंगटे खड़े कर देगी अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2', फैंस बोले- 'फिल्म नेशनल अवॉर्ड की हकदार'

अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का रिव्यू पहले ही सामने आ चुका है और यहां देखें कि फैंस ने फिल्म के बारे में क्या कहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
Kesari 2 X Review:
Courtesy: social media

Kesari 2 X Review: अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'केसरी चैप्टर 2'  कल यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अक्षय के अलावा इस फिल्म में एक्टर आर. माधवन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं. यह एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो दर्शकों को ब्रिटिश काल में वापस ले जाएगा और जलियांवाला बाग हत्याकांड की दुखद यादें वापस लाएगा. यह फिल्म किताब - द केस दैट शुक द एम्पायर - पर आधारित है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वकील सी शकरन नायर के संघर्ष को दिखाया गया है. टीजर अपने आप में रोंगटे खड़े कर देने वाला था.

रोंगटे खड़े कर देगी 'केसरी चैप्टर 2'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ चुनिंदा फैंस को फिल्म की रिलीज से पहले एक खास स्क्रीनिंग में इसे देखने का अवसर मिला. फैंस के पास अक्षय कुमार की फिल्म के बारे में कहने के लिए केवल अच्छी बातें हैं. अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का रिव्यू कई फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और यह सब पॉजिटिव है. कई लोगों ने लिखा कि फिल्म दिलों को छूने और रोंगटे खड़े करने में कामयाब होती है. क्लाइमेक्स सीन को भी काफी सराहा गया है. 

धर्मा मूवीज ने फैन रिव्यू के कई वीडियो शेयर किए हैं जिसमें लोगों ने फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ की है. एक नेटिजन ने एक्स पर लिखा, "केसरी चैप्टर 2 देखी, क्लाइमेक्स सीन के बाद सुन्न महसूस हुआ. सबसे अच्छा क्लाइमेक्स, अक्षय कुमार द्वारा करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस. दूसरे ने लिखा, 'मुझे पीवीआर साकेत में केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द जलियांवाला बाग की एक्सक्लूसिव फैन स्क्रीनिंग में शामिल होने का मौका मिला. बेहद शानदार फिल्म. साल 2025 के सबसे बेहतरीन थिएट्रिकल अनुभवों में से एक! जाओ देखो"

इससे पहले दिल्ली में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कई अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए थे. उन्होंने फिल्म का पॉजिटिव रिव्यू भी शेयर किया. राहुल शर्मा ने फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की भी मांग की.