menu-icon
India Daily

बिग बॉस विनर से फिल्मों तक बने एक्टिंग के बादशाह... 14 साल छोटी एक्ट्रेस संग लड़ाया इश्क

टीवी से करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्मों और वेब सीरीज तक छाप छोड़ी है. बिग बॉस जीतने के बाद उनका नाम और फेम आसमान छुने लगा था. बिग बॉस में शहनाज गिल संग उनकी जोड़ी बेहद मशहूर रही.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sidharth Shukla Birthday -India Daily
Courtesy: Instagram (Fanpage)

मुंबई: मनोरंजन की दुनिया में कई एक्टर्स ने टीवी से शुरुआत कर फिल्मों तक का सफर तय किया है. कुछ एक्टर्स को सफलता मिली तो कुछ को उतनी पहचान नहीं मिल पाई. लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने हर मंच पर अपना टैलेंट लाखों लोगों को साबित किया है. सिद्धार्थ शुक्ला इन्हीं चुनिंदा कलाकारों में से थे. उनका जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ. पिता अशोक शुक्ला भारतीय रिजर्व बैंक में सिविल इंजीनियर थे और मां रीता शुक्ला गृहणी थीं.

सिद्धार्थ ने एक्टिंग की शुरुआत साल 2008 में सोनी टीवी के शो बाबुल का आंगन छूटे ना से की थी. इसके बाद वे जाने पहचाने से ये अजनबी में नजर आए. हालांकि पहचान उन्हें 2012 में बालिका वधू से मिली. इसमें उन्होंने शिव का किरदार निभाया था और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई.

बॉलीवुड में डेब्यू से हिलाया सोशल मीडिया

टीवी पर अपनी जगह बनाने के बाद सिद्धार्थ ने फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया. साल 2014 में आई फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट के डॉक्टर मंगेतर का किरदार निभाया था. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों और मेकर्स दोनों का ध्यान खींचा.

इस फिल्म के लिए उन्हें 2015 के स्टारडस्ट अवार्ड्स में ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉर्मेंस मेल का सम्मान मिला. इसके अलावा वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 में भी उन्होंने यादगार काम किया. दर्शकों ने उनके इमोशनल और मजबूत अभिनय की खूब तारीफ की.

बिग बॉस विनर बनकर जीता फैंस का दिल

साल 2019 सिद्धार्थ के करियर का अहम मोड़ रहा. वे बिग बॉस 13 का हिस्सा बने और शुरुआत से ही लोगों के पसंदीदा बन गए. उनकी हर बात, हर रणनीति और हर टास्क ने दर्शकों का ध्यान खींचा. शो के दौरान उनकी मजबूत छवि और बेबाक अंदाज ने उन्हें विनर बना दिया. बिग बॉस ने उनकी लोकप्रियता को कई गुना बढ़ा दिया और वह घर घर का नाम बन गए.

शहनाज गिल संग लड़ाया इश्क

बिग बॉस में सिद्धार्थ की मुलाकात शहनाज गिल से हुई. पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि उन्हें सिडनाज नाम दे दिया गया.

सिद्धार्थ और शहनाज के बीच 14 साल का उम्र अंतर था, लेकिन उनकी बॉन्डिंग ने फैंस को गहराई से जोड़ा रखा. उनकी केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक खूब चर्चा बटोरी. फैंस आज भी इस जोड़ी को याद करते हैं.