अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' जीरो कट्स के साथ पास, 14 नवंबर को सिनेमाघरों में मचेगी धूम!

पहली फिल्म 'दे दे प्यार दे' साल 2019 में आई थी, जो हिट साबित हुई थी. अब सीक्वल में कहानी और मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं. सेंसर बोर्ड की खास बात यह है कि CBFC की एग्जामिनिंग कमिटी ने फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया है. मतलब 13 साल से ऊपर के दर्शक बिना किसी कट के पूरी फिल्म एंजॉय कर सकते हैं.

grab (youtube)
Antima Pal

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. सेंसर बोर्ड ने इस कॉमेडी फिल्म को बिना एक भी कट के पास कर दिया है. यह खबर फैंस के लिए खुशी की लहर लेकर आई है, क्योंकि फिल्म 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. पहले पार्ट की तरह यह सीक्वल भी हंसी, रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपूर है.

फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. ट्रेलर में अजय देवगन का दमदार अंदाज, रकुल प्रीत सिंह की क्यूटनेस और आर माधवन की कॉमिक टाइमिंग देखते ही बनती है. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी. 

फिल्म का रनटाइम कितना है? 

जीरो कट्स के साथ फिल्म का फाइनल रनटाइम 147 मिनट 10 सेकंड है. यानी करीब 2 घंटे 27 मिनट. यह लंबाई परफेक्ट है – न ज्यादा लंबी, न छोटी. दर्शक बोर नहीं होंगे और पूरी कहानी अच्छे से समझ आएगी. 'दे दे प्यार दे 2' में अजय देवगन फिर से आशिक वाली आशिकी करने वाले हैं. उनकी केमिस्ट्री रकुल प्रीत सिंह के साथ कमाल की लग रही है. आर माधवन भी मुख्य रोल में हैं, जो पहली बार अजय के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी देखने लायक होगी.


फिल्म में फैमिली, लव ट्राएंगल और कॉमेडी का तड़का है. डायरेक्टर अनीस बाजमी ने इसे और मजेदार बनाया है. प्रोड्यूसर्स लव रंजन और भूषण कुमार हैं. म्यूजिक रोचक कोहली, तनिष्क बागची जैसे कंपोजर्स का है. गाने पहले से ही हिट हो रहे हैं. ट्रेलर में 'दे दे प्यार दे' का रीमिक्स सुनकर फैंस झूम उठे. दिवाली के आसपास रिलीज होने से फिल्म को फायदा मिलेगा. छुट्टियों में फैमिली ऑडियंस थिएटर पहुंचेगी. 

ओपनिंग वीकेंड में फिल्म कर सकती है इतना कलेक्शन

अजय देवगन की फैन फॉलोइंग बड़ी है. 'सिंघम अगेन' के बाद यह उनकी अगली बड़ी रिलीज है. एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन हो सकता है. फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली और विदेश में हुई है. सेट्स भी शानदार हैं. एक्टर्स ने मेहनत की है.

अगर आप कॉमेडी लवर हैं, तो 14 नवंबर को थिएटर जरूर जाएं. टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. यह फिल्म न सिर्फ एंटरटेनमेंट देगी, बल्कि रिश्तों पर अच्छा मैसेज भी. बच्चे, बड़े सब एंजॉय करेंगे. बॉलीवुड में ऐसी फैमिली कॉमेडी कम आती हैं. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना तय है.