menu-icon
India Daily

Kiara Advani on Param Sundari Trailer: जाह्नवी कपूर संग पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री देख सामने आया कियारा आडवाणी का रिएक्शन, जानें क्या बोलीं?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ और इसे दर्शकों से लेकर सितारों तक, हर किसी से खूब प्यार मिल रहा है. सिद्धार्थ की पत्नी और अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी इस ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर को शेयर करते एक खास कैप्शन दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kiara Advani on Param Sundari Trailer
Courtesy: social media

Kiara Advani on Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ और इसे दर्शकों से लेकर सितारों तक, हर किसी से खूब प्यार मिल रहा है. सिद्धार्थ की पत्नी और अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी इस ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, 'रंगीन, मजेदार और मस्ती से भरपूर!!! परम, तुम कितने आकर्षक हो और सुंदरी, तुम कितनी प्यारी हो. 29 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है.'

'परम सुंदरी' एक अनोखी उत्तर-दक्षिण प्रेम कहानी है, जो केरल की खूबसूरत पृष्ठभूमि में फिल्माई गई है. ट्रेलर में सिद्धार्थ और जाह्नवी की ताजगी भरी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी, रोमांस और सांस्कृतिक मेलजोल का मिश्रण दिखाई देता है, जो इसे एक मनोरंजक पैकेज बनाता है. ट्रेलर के रंगीन दृश्य और मजेदार संवादों ने दर्शकों का ध्यान खींचा है और कियारा का उत्साह इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा रहा है.

kiara post

kiara post social media

कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी रियल लाइफ में भी फैंस की फेवरेट है और कियारा का अपनी पति की फिल्म के लिए इतना उत्साह दिखाना उनके रिश्ते की मिठास को दिखाता है. सिद्धार्थ ने हाल ही में 'योद्धा' जैसी फिल्म में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था और अब 'परम सुंदरी' में उनके हल्के-फुल्के अंदाज को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. वहीं जाह्नवी कपूर भी 'मिली' और 'बवाल' जैसी फिल्मों के बाद इस नई भूमिका में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं.

29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी कियारा और सिद्धार्थ की फिल्म

फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ट्रेलर को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. फैंस अब इस रोमांटिक और मजेदार कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.