menu-icon
India Daily

रणबीर कपूर के भगवान राम बनने से 'शक्तिमान' को क्यों है दिक्कत, महाभारत के 'भीष्म पितामह' ने वजह का किया खुलासा

मुकेश खन्ना ने आगामी फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर के भगवान राम की भूमिका निभाने पर अपनी चिंता जताई है. खन्ना ने खास तौर पर रणबीर की 2023 की फिल्म 'एनिमल' के बाद बनी उनकी छवि पर सवाल उठाए. 'एनिमल', जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया था, ने अपनी हिंसक कहानी और किरदारों की वजह से काफी चर्चा बटोरी थी.

antima
Edited By: Antima Pal
रणबीर कपूर के भगवान राम बनने से 'शक्तिमान' को क्यों है दिक्कत, महाभारत के 'भीष्म पितामह' ने वजह का किया खुलासा
Courtesy: social media

Ranbir Kapoor Ramayana: मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने आगामी फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर के भगवान राम की भूमिका निभाने पर अपनी चिंता जताई है. खन्ना ने खास तौर पर रणबीर की 2023 की फिल्म 'एनिमल' के बाद बनी उनकी छवि पर सवाल उठाए. 'एनिमल', जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया था, ने अपनी हिंसक कहानी और किरदारों की वजह से काफी चर्चा बटोरी थी. मुकेश खन्ना का मानना है कि इस फिल्म के बाद रणबीर की छवि भगवान राम जैसे पवित्र और मर्यादा पुरुषोत्तम के किरदार के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती.

हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने फिल्म के कुछ रचनात्मक फैसलों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भगवान राम का किरदार न केवल आध्यात्मिक बल्कि भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, जिसे बहुत ही संवेदनशीलता और सम्मान के साथ पेश करना जरूरी है. खन्ना ने सवाल उठाया कि क्या रणबीर इस किरदार की गहराई और मर्यादा को पूरी तरह से निभा पाएंगे. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर पाएगी.

रणबीर कपूर के भगवान राम बनने से 'शक्तिमान' को क्यों है दिक्कत,

'रामायण' को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्साह है, क्योंकि यह भारतीय पौराणिक कथाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में साई पल्लवी, यश और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, जिन्होंने 'दंगल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई है. हालांकि मुकेश खन्ना की टिप्पणियों ने इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

मुकेश खन्ना, जो खुद 'शक्तिमान' जैसे लोकप्रिय किरदार के लिए जाने जाते हैं, पहले भी कई बार अपनी बेबाक राय रख चुके हैं. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू कर दी है, जहां कुछ लोग उनके विचारों से सहमत हैं, तो कुछ रणबीर के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'रामायण' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं.