menu-icon
India Daily

'धुरधंर' के बाद 'बॉर्डर 2' भी खाड़ी देशों में नहीं होगी रिलीज, एक बार फिर 'पाकिस्तान प्रेम' में कल्ट फिल्म के सीक्वल को किया बैन

'बॉर्डर 2' को लेकर काफी चर्चा है. यह 2026 की पहली बड़ी रिलीज भी है. हालांकि एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि आदित्य धर की 'धुरंधर' की तरह, बॉर्डर 2 खाड़ी देशों में रिलीज नहीं होगी.

antima
Edited By: Antima Pal
'धुरधंर' के बाद 'बॉर्डर 2' भी खाड़ी देशों में नहीं होगी रिलीज, एक बार फिर 'पाकिस्तान प्रेम' में कल्ट फिल्म के सीक्वल को किया बैन
Courtesy: x

मुंबई: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' कल यानी 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. यह 1997 की क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' की सीक्वल है और 2026 की पहली बड़ी रिलीज मानी जा रही है. लेकिन अब एक बड़ी खबर आई है कि फिल्म को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई जैसे गल्फ देशों में रिलीज की अनुमति नहीं मिली है.

धुरधंर के बाद बॉर्डर 2 भी खाड़ी देशों में नहीं होगी रिलीज

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में 'एंटी-पाकिस्तान' कंटेंट होने के कारण गल्फ सेंसर बोर्ड ने इसे पास नहीं किया. 'बॉर्डर 2' की टीम ने रिलीज के लिए काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. रिलीज से सिर्फ एक दिन पहले भी उम्मीद बाकी थी, लेकिन अब लगभग तय है कि ये देशों में फिल्म नहीं दिखेगी. यह दूसरी फिल्म है जो हाल ही में ऐसा झटका झेल रही है. कुछ समय पहले रणवीर सिंह की 'धुरंधर' भी इसी वजह से गल्फ में रिलीज नहीं हो पाई थी.

गल्फ में रिलीज न होने के बावजूद फिल्म पर नहीं पड़ा असर

'धुरंधर' ने भारत और दूसरे देशों में जबरदस्त कमाई की और ग्लोबल स्तर पर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बनी. गल्फ में रिलीज न होने के बावजूद उसकी सफलता पर कोई असर नहीं पड़ा. 'बॉर्डर 2' के मेकर्स भी इसी उम्मीद में हैं. रिपोर्ट्स कहती हैं कि टीम इस बात से परेशान नहीं है. अगर फिल्म दर्शकों को पसंद आई और दिल जीत लिया, तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई की कोई सीमा नहीं रहेगी.

रिपब्लिक डे वीकेंड के कारण ओपनिंग बहुत बड़ी होने की उम्मीद

भारत में एडवांस बुकिंग जबरदस्त चल रही है और रिपब्लिक डे वीकेंड के कारण ओपनिंग बहुत बड़ी होने की उम्मीद है. फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स हैं. यह 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित वॉर ड्रामा है, जिसके ट्रेलर में सनी देओल का 'आवाज कहां तक जानी चाहिए? लाहौर तक!' वाला डायलॉग काफी वायरल हुआ.

फिल्म को भारत में CBFC से U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है. पिछले कुछ सालों में 'गदर 2' जैसी कई फिल्में भी गल्फ में इसी वजह से नहीं रिलीज हुईं, लेकिन घरेलू बाजार में सुपरहिट रहीं. फैंस 'बॉर्डर 2' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर पैट्रियॉटिक पोस्ट्स से भर गए हैं.