दिल्ली में विराट को कहां के छोले-भटूरे पंसद? अचानक क्यों ट्रेंड में आए?
Babli Rautela
22 Jan 2026
तिलक नगर का राम छोले भटूरे
तिलक नगर (राजौरी गार्डन इलाके के पास) स्थित राम छोले भटूरे दिल्ली के फेमस स्पॉट्स में शुमार है. विराट कोहली ने कई इंटरव्यू में बताया कि ट्रेनिंग के दिनों में वे यहां आते थे.
सादगी में छुपा कमाल
एनसीआर में गुड़गांव (सेक्टर 15) की यह दुकान सादगी की मिसाल है. कोई दिखावा नहीं, बस शानदार स्वाद! कोहली जब गुड़गांव में होते थे, तो यहां से पैक करवाकर ले जाते थे.
कोहली का छोले भटूरे से गहरा नाता
विराट ने इंटरव्यूज में कहा है कि छोले भटूरे उनका सबसे फेवरेट चीट मील है. दिल्ली का यह स्वाद उन्हें कहीं और नहीं मिलता, इसलिए दूर रहकर भी वे इन्हें याद करते हैं.
52वें शतक के बाद भी पुरानी यादें ताजा
रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52वां शतक लगाने के बाद भी कोहली का दिल दिल्ली की इन दुकानों पर है. फिटनेस रूटीन में रहते हुए भी ये यादें उन्हें इमोशनल कर देती हैं.
फैंस के लिए स्पेशल टिप
अगर आप दिल्ली-NCR में हैं, तो इन दुकानों पर जाकर कोहली जैसा स्वाद चखें. प्याज-गाजर की चटनी के साथ परोसे जाने वाले छोले भटूरे का मजा लें!
क्यों है ये स्वाद अनोखा?
ये दुकानें सालों से चल रही हैं, जहां मसालों का बैलेंस परफेक्ट है. कोहली जैसे स्टार भी इन्हें मिस नहीं कर पाते.
कोहली की आहें
दुनिया भर में क्रिकेट खेलते हुए भी विराट कहते हैं कि दिल्ली के छोले भटूरे का स्वाद कहीं नहीं मिलता. ये आहें उन्हें फैंस से और करीब लाती हैं.