menu-icon
India Daily

तनुज विरवानी के घर गूंजी किलकारी, शादी के 9 महीने बाद पत्नी तान्या ने दिया नन्ही परी को जन्म

Tanuj Virwani: बॉलीवुड एक्टर तनुज विरवानी के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी तान्या जेकब ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है. मंगलवार यानी 24 सितंबर की सुबह प्यारी सी बच्ची का जन्म हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्ची और मां को एक हफ्ते में अस्पताल से घर ले जाया सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tanuj Virwani Blessed With Baby Girl
Courtesy: Instagram

Tanuj Virwani: बॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' के एक्टर तनुज विरवानी के घर किलकारी गूंजी है. दरअसल, उनकी पत्नी तान्या जेकब ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है. शादी के नौ महीने बाद ही उन्होंने यह खुशखबरी दी है. मंगलवार यानी 24 सितंबर की सुबह प्यारी सी बच्ची का जन्म हुआ. तनुज विरवानी और तान्या जेकब बेहद खुश हैं. एक्टर तनुज विरवानी ने फैंस को जानकारी दी है कि बेबी और मां अब कैसी हैं.

एक्टर तनुज विरवानी ने इंटरव्यू देते हुए जानकारी दी, "मां और बेटी दोनों हेल्दी हैं. यह एक स्मूथ और नॉर्मल डिलीवरी थी और सब कुछ बहुत अच्छा हुआ. " उन्होंने बताया कि 4 बजे सुबह पत्नी तान्या का वाटर बैग फट गया तो हम तुरंत अस्पताल पहुंचे. आज हमारे लिए दिन काफी अच्छा रहा."

डिलीवरी से पहले एक्टर थे नर्वस

तनुज विरवानी ने बताया कि डिलीवरी से पहले काफी डरे हुए और नर्वस थे. क्योंकि due date के पांच दिन पहले ही हो गया. एक्टर के साथ उनकी मां रति अग्निहोत्री और पिता भी अस्पताल में मौजूद थे. एक्टर ने बताया कि उनके माता-पिता को यकीन नहीं हो रहा है कि वो दादा-दादी बन गए हैं. फिलहाल इस टॉपिक पर बातचीत चल रही है कि बेबी का नाम क्या रखें. बता दें, तनुज विरवानी और तान्या जेकब की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी.

किसके बेटे हैं तनुज विरवानी

अस्पताल से डिस्चार्ज कब किया जाएगा तनुज विरवानी ने इसको लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी होने की वजह से एक हफ्ते में बच्ची और मां को घर लेकर जा सकते हैं. तनुज विरवानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे हैं. रति अग्निहोत्री अपनी पॉपुलर फिल्म 'कूली', 'बेपनाह' और 'फर्ज और कानून' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.


 


Icon News Hub