Storage Requirement in Apple AI: Apple इंटेलिजेंस फीचर को iOS 18.1 अपडेट के साथ कंपेटिबल iPhone मॉडल में रोल आउट किया जाएगा. इसे अगले महीने से उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. रिलीज से पहले, कंपनी ने बताया है कि इस फीचर को कितने स्टोरेज स्पेस की जरूरत पड़ेगी. लेटेस्ट iOS 18.1 डेवलपर बीटा 5 अपडेट में डिटेल्स शेयर की गई हैं. एप्पल इंटेलिजेंस में फोन स्टोरेज की आवश्यकता काफी जरूरत होगी. कुछ यूजर्स को अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करने से पहले स्पेस खाली करने की जरूरत होगी.
हाल ही में जारी किए गए iOS 18.1 डेवलपर बीटा 5 अपडेट के लिए सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन में, कंपनी के नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को एक्सेस करने के लिए ऑन-डिवाइस स्टोरेज की जानकारी दी है. Apple इंटेलिजेंस iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 16 मॉडल और iPad और Mac मॉडल (M1 या बाद के मॉडल) पर उपलब्ध है.
iPhone को इसके लिए 4 जीबी रैम की जरूरत होगी. बता दें कि iOS 18.1 अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए स्पेस के अलावा 4 जीबी स्टोरेज स्पेस की जरूरत होगी. इसका मतलब है कि ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला स्टेबल वर्जन सभी यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट होगा. जिन लोगों के पास 128 जीबी वेरिएंट के मॉडल हैं उन्हें स्टोरेज खत्म होने की दिक्कत आ सकती है.
इस फीचर के रोलआउट में अभी काफी वक्त है. ऐसे में यूजर्स अपने फोन की फाइल्स को ट्रांसफर कर सकते हैं और फोन में स्पेस खाली रख सकते हैं. इन्हें आप अपने लैपटॉप, आईक्लाउड या गूगल ड्राइव में सेव करके रख सकते हैं. कंपनी ने यह भी बताया कि Apple इंटेलिजेंस के लिए ऑन-डिवाइस स्टोरेज की जरूरत होगी क्योंकि भविष्य में इस सुविधा के साथ कई फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. यह फीचर आगे चलकर iPhone मॉडल के 128GB वर्जन के चलन को कम कर सकता है.