menu-icon
India Daily

Actor Arya: तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता आर्य के रेस्टोरेंट पर इनकम टैक्स की रेड, जानें क्या है पूरा मामला

आयकर विभाग का कहना है कि यह छापेमारी कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई. सूत्रों के अनुसार कुन्ही मूसा की केरल में संपत्तियों की जांच के दौरान आर्य का नाम सामने आया, जिसके बाद चेन्नई में उनके ठिकानों पर कार्रवाई हुई. रेस्तरां की आय और स्वामित्व से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Actor Arya
Courtesy: social media

Actor Arya: तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता आर्य बुधवार 18 जून को आयकर विभाग के रडार पर आ गए. चेन्नई में उनके घर और रेस्तरां 'सी शेल' पर आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की. खबरों के मुताबिक यह कार्रवाई आर्य के एक केरल के व्यवसायी कुन्ही मूसा के साथ संबंधों के कारण हुई, जिनकी संपत्तियों की आयकर विभाग लंबे समय से जांच कर रहा था. इस छापेमारी ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है.

तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता आर्य के रेस्टोरेंट पर इनकम टैक्स की रेड

सुबह 8 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में आयकर विभाग की कोच्चि और चेन्नई की टीमें शामिल थीं. अधिकारियों ने आर्य के पूनमल्ली हाई रोड स्थित आवास के साथ-साथ अन्ना नगर, वेलाचेरी, कोट्टिवक्कम और किलपौक में 'सी शेल' रेस्तरां की शाखाओं पर तलाशी ली. पांच से अधिक अधिकारी दो वाहनों में अन्ना नगर शाखा पर पहुंचे और सशस्त्र पुलिस की मौजूदगी में जांच शुरू की. यह रेस्तरां अरबी व्यंजनों के लिए मशहूर है और पहले आर्य के स्वामित्व में था. हालांकि आर्य ने दावा किया कि उन्होंने कुछ साल पहले यह रेस्तरां कुन्ही मूसा को बेच दिया था.

चेन्नई में एक्टर के कई ठिकानों पर कार्रवाई

आयकर विभाग का कहना है कि यह छापेमारी कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई. सूत्रों के अनुसार कुन्ही मूसा की केरल में संपत्तियों की जांच के दौरान आर्य का नाम सामने आया, जिसके बाद चेन्नई में उनके ठिकानों पर कार्रवाई हुई. रेस्तरां की आय और स्वामित्व से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है. आर्य ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनका अब 'सी शेल' से कोई लेना-देना नहीं है.

इन फिल्मों से बनाई पहचान

आर्य, जिनका असली नाम जामशेद सेथिरकाथ है, 'अरिंथुम अरियामलम', 'राजा रानी' और 'बॉस एंगिरा भास्करन' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी प्रोडक्शन फिल्म 'डीडी नेक्स्ट लेवल' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. वह फिलहाल 'वेट्टुवम', 'मिस्टर एक्स' और 'आनंदन काडु' जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं. इस छापेमारी पर आर्य की टीम ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.