India Daily Webstory

ब्लैक स्विमसूट में शहनाज गिल का जलवा, पूल में दिए ऐसे-ऐसे पोज की...


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/06/18 16:27:53 IST
Sehnaz_Gill_(9)

पूल में शहनाज का अंदाज

    शहनाज गिल ने हाल ही में अपनी पूल तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. ब्लैक स्विमसूट में वह पूल में डुबकी लगाती और मस्ती करती नजर आईं. उनके चेहरे की खुशी ने फैंस का दिल जीत लिया.

India Daily
Credit: Instagram
Sehnaz_Gill_(8)

क्यूटनेस से भरे पोज

    शहनाज की तस्वीरों में उनकी क्यूटनेस चरम पर थी. पूल में तैरते हुए उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिए, जो उनके बिंदास अंदाज को दर्शाते हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Sehnaz_Gill_(1)

जबरदस्त कैप्शन ने लूटी वाहवाही

    तस्वीरों के साथ शहनाज ने लिखा, “क्यूटनेस भी तैर सकती है.” इस मजेदार कैप्शन ने फैंस को और लुभाया, और उनकी पोस्ट वायरल हो गई.

India Daily
Credit: Instagram
Sehnaz_Gill_(7)

फैंस का बेशुमार प्यार

    शहनाज की इन तस्वीरों को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस ने कमेंट्स में उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “वॉटर बेबी” और “क्यूटनेस ओवरलोड.”

India Daily
Credit: Instagram
Sehnaz_Gill_(2)

बिग बॉस से बॉलीवुड तक

    ‘बिग बॉस 13’ में ‘पंजाब की कैटरीना’ के नाम से मशहूर हुईं शहनाज अब बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना चुकी हैं. उनकी सादगी और टैलेंट ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बनाया.

India Daily
Credit: Instagram
Sehnaz_Gill_(6)

‘सिंह वर्सेज कौर 2’ में आएंगी नजर

    शहनाज जल्द ही गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म सिंह वर्सेज कौर 2 में दिखेंगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Sehnaz_Gill_(5)

पूल में बिंदास अंदाज

    शहनाज का यह पूल लुक उनके फ्री-स्पिरिटेड नेचर को दर्शाता है. उनकी इन तस्वीरों ने साबित कर दिया कि वह हर अंदाज में छा सकती हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Sehnaz_Gill_(4)

सोशल मीडिया की सनसनी

    शहनाज की हर पोस्ट सोशल मीडिया पर धूम मचाती है. उनकी यह लेटेस्ट पोस्ट भी फैंस के बीच ट्रेंड कर रही है.

India Daily
Credit: Instagram
Sehnaz_Gill_(3)

फैंस का इंतजार

    शहनाज की अगली फिल्म और उनके नए लुक्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. उनकी यह क्यूटनेस और एनर्जी उन्हें और खास बनाती है.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories