Rajkumar Kohli Death: 'जानी दुश्मन' बनाने वाले निर्देशक राजकुमार कोहली का हुआ निधन, 93 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Rajkumar Kohli Death: बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है. हिंदी सिनेमा के महान निर्देशक राजकुमार कोहली अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर के रख दिया है.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है. हिंदी सिनेमा के महान निर्देशक राजकुमार कोहली अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर के रख दिया है. बताया जा रहा है कि निर्देशक को दिल कौ दौरा पड़ने से मौत हुई है. राजकुमार कोहली एक अच्छे निर्देशक के होने के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के पिता भी थे.

बताया जा रहा है कि निर्देशक नहाने के लिए वाशरुम गए हुए थे. हालांकि, काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आए तब उनके बेटे अरमान कोहली ने बाथरुम का दरवाजा तोड़ा और देखा कि उनके पिता नीचे फर्श पर गिरे हुए थे. अरमान तुरंत अपने पिता को हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन तब तक उनकी मौत  हो चुकी थी. आपको बता दें कि राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को किया जाएगा.

राजकुमार कोहली ने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई है. इन्होंने  'जानी दुश्मन' से लेकर 'राज तिलक' और 'बदले की आग' जैसी फिल्में बनाई है. वहीं निर्देशक के निधन की खबर को सुनकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

एक यूजर ने निर्देशक के निधन पर शोक जताते हुए लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दें-

India Daily