New Year 2026 New Year

नए साल के दिन अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार में इस शख्स का हुआ निधन

नए साल 2026 के जश्न के बीच टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का अचानक निधन हो गया.. दुबई वेकेशन छोड़कर लौटे अर्जुन-नेहा और परिवार गहरे सदमे में हैं.

Pinterest
Princy Sharma

नई दिल्ली: जब पूरी दुनिया नए साल 2026 का जश्न और खुशी के साथ स्वागत कर रही थी, तभी मशहूर टेलीविजन एक्टर अर्जुन बिजलानी के घर पर दुख की लहर छा गई. नए साल के पहले ही दिन, अर्जुन के ससुर राकेश चंद्र स्वामी, जो उनकी पत्नी नेहा स्वामी के पिता भी थे का निधन हो गया. इस अचानक हुए नुकसान से अर्जुन, नेहा और उनका पूरा परिवार टूट गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश चंद्र स्वामी कुछ समय से बीमार थे. हाल ही में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें ICU में ऑब्जर्वेशन में रखा गया था लेकिन दुख की बात है कि मेडिकल कोशिशों के बावजूद वे ठीक नहीं हो पाए. उनके निधन की खबर से परिवार को गहरा सदमा लगा है.

 न्यू ईयर मनाने दुबई गए थे अर्जुन

कुछ दिन पहले ही, अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी अपने बेटे अयान बिजलानी के साथ दुबई में क्रिसमस मना रहे थे और वहीं नए साल का स्वागत करने की योजना बना रहे थे. हालांकि, जैसे ही अर्जुन को अपने ससुर की गंभीर तबीयत के बारे में पता चला, उन्होंने सभी सेलिब्रेशन कैंसिल करके तुरंत भारत लौट आए.

दुख की बात है कि परिवार को साल की शुरुआत में ही इस दुखद नुकसान का सामना करना पड़ा. टीवी इंडस्ट्री के फैंस, दोस्त और कलीग्स सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं व्यक्त कर रहे हैं राकेश चंद्र स्वामी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दुखी परिवार को हिम्मत दे रहे हैं.

कैसा था दोनों के बीच रिश्ता?

अर्जुन बिजलानी का अपने ससुर के साथ बहुत गहरा रिश्ता था. एक्टर ने 19 साल की कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था, जो उनके लिए जिंदगी बदलने वाला पल था. मई 2013 में नेहा स्वामी से शादी करने के बाद, अर्जुन को राकेश चंद्र स्वामी में फिर से पिता जैसा प्यार मिला. उनका रिश्ता प्यार, सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव से भरा था. उनके निधन से अर्जुन बहुत दुखी हैं और बताया जा रहा है कि वे इस नुकसान से पूरी तरह टूट गए हैं.

अर्जुन बिजलानी का टेलीविजन सफर

अर्जुन बिजलानी टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना और सम्मानित नाम हैं, जिनका करियर 22 साल से ज्यादा का है. उन्होंने हमेशा अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है, यह कहते हुए कि वे हर अच्छे और बुरे समय में उनके साथ खड़े रहे. इस दुखद पल ने सभी को याद दिलाया है कि परिवार का साथ कितना जरूरी है, खासकर मुश्किल समय में.