menu-icon
India Daily

तब से नहीं पी...बेन स्टोक्स ने क्यों छोड़ी शराब? बताई वजह

33 वर्षीय स्टोक्स ने दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वे लंबे समय तक खेल से बाहर हो गए थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Ben Stokes
Courtesy: Social Media

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चोट के बाद वापसी की तैयारी में है. आगामी एशेज सीरीज की तैयरी में जुटे हुए है. इस बीच उन्होंने दावा किया है कि शराब छोड़ दी है. बेन स्टोक्स ने कहा कि  उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि शराब पीने से उनकी चोट जल्दी ठीक हो जाएगी. 

33 वर्षीय स्टोक्स ने दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वे लंबे समय तक खेल से बाहर हो गए थे. स्टोक्स ने अनटैप्ड पॉडकास्ट को बताया, अपनी पहली बड़ी चोट के बाद, मुझे उसका सदमा याद है और जब शुरुआती एड्रेनालाईन बंद हो गया था, तो मैं सोच रहा था, 'यह कैसे हुआ?'

बेन स्टोक्स ने कहा कि मैने सोचा कि चार या पांच रात पहले थोड़ी शराब पी थी, क्या इससे कोई भूमिका हो सकती है?' इससे कोई मदद नहीं मिलती. फिर मैंने सोचा कि 'ठीक है, मुझे जो करना है, उसमें बदलाव करना होगा. स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग पिछले साल हंड्रेड में चोटिल हो गई थी और फिर न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान फिर से चोटिल हो गई. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से शांत हो पाऊंगा, लेकिन मैंने 2 जनवरी के बाद से शराब नहीं पी है. मैंने खुद से कहा कि जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं.

स्टोक्स ने हाल ही में शून्य अल्कोहल वाली स्पिरिट्स कंपनी क्लीनको के साथ अपनी साझेदारी का खुलासा किया, जिसके लिए उन्होंने निवेशक और ब्रांड पार्टनर के रूप में हस्ताक्षर किए हैं. इंग्लिश कप्तान गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए तैयार हैं.