menu-icon
India Daily

'मैं काम करता हूं और वो घर में...', तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या के लिए ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन!

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ पिछले काफी समय से खबरों में बनी हुई है. अब हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने ऐसा कुछ कह दिया जिसने हर किसी के भौहें खड़ी कर दी है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai
Courtesy: Instagram

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को एक जिम्मेदार और प्यारी मां होने के लिए धन्यवाद दिया. तलाक की अफवाहों के बीच, अभिषेक ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है, जबकि ऐश्वर्या घर पर आराध्या का ख्याल रखती हैं. मैं इसके लिए उनका आभारी हूं.'  

अभिषेक ने कहा कि बच्चों की नजर में माता-पिता का योगदान अलग होता है. उन्होंने बताया, 'बच्चे आपको तीसरे व्यक्ति की नजर से नहीं देखते, बल्कि पहले व्यक्ति की नजर से देखते हैं. वे आपको सिर्फ माता या पिता के रूप में पहचानते हैं.  

अमिताभ-जया बच्चन की मिसाल  

अपने बचपन को याद करते हुए अभिषेक ने कहा कि जब उनके पिता अमिताभ बच्चन अपने करियर के शिखर पर थे, उनकी मां जया बच्चन ने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए फिल्मों से दूरी बना ली. अभिषेक ने कहा, 'हमें कभी भी पिता के न होने की कमी महसूस नहीं हुई. दिन के आखिर में, काम खत्म होने के बाद सभी अपने घर लौट आते हैं.'  

ऐश्वर्या का फिल्मी सफर  

आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या राय ने चार साल का ब्रेक लिया था और 2015 में जज्बा फिल्म के साथ एक बार फिर वापसी की थी. पिछले दशक में ऐश्वर्या ने चुनिंदा फिल्मों में काम किया है, जिनमें सरबजीत, ऐ दिल है मुश्किल, फन्ने खान, और पोन्नियिन सेलवन फ्रेंचाइजी शामिल हैं.  

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट  

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन अपने करियर में व्यस्त हैं और उनकी आने वाली फिल्मों में बी हैप्पी, हाउसफुल 5 और किंग शामिल हैं. ये फिल्में डांस, कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर जैसे अलग-अलग जॉनर में होंगी.  

2007 में शादी के बाद से अभिषेक और ऐश्वर्या ने हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता दी है. उनकी बेटी आराध्या का जन्म 2011 में हुआ था. परिवार के लिए उनकी प्रतिबद्धता और एक-दूसरे के प्रति सम्मान ने उन्हें मजबूत बनाए रखा है.