Abhijeet Sawant Birthday: इंडियन आइडल से स्टार बने अभिजीत सावंत आज मना रहे अपना बर्थडे, जानें इनके जीवन की अनसुनी कहानियां
Abhijeet Sawant Birthday: इंडियन आइडल सीजन 1 के विजेता अभिजीत सावंत ने रातोंरात स्टारडम पाया था. आज उनका जन्मदिन है. शो के बाद उन्होंने एल्बम और फिल्मों में काम किया, लेकिन धीरे-धीरे गुमनामी में चले गए. हालांकि, अब वह लाइव शोज और इवेंट्स से अपनी पहचान बनाए हुए हैं.
Abhijeet Sawant Birthday: सिंगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल ने कई कलाकारों को पहचान दिलाई है. इन्हीं में से एक नाम है अभिजीत सावंत का, जो शो के पहले सीजन के विनर बने और रातोंरात स्टारडम हासिल किया. आज इनका जन्मदिन है. अभिजीत का जन्म 7 अक्टूबर 1981 को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में हुआ था. बचपन से ही उन्हें संगीत में गहरी रुचि थी और पढ़ाई के दौरान भी उनका झुकाव संगीत की ओर रहा. चेतना कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने संगीत करियर की ओर कदम बढ़ाया और 2004 में इंडियन आइडल में हिस्सा लिया.
साल 2004-05 में जब इंडियन आइडल का पहला सीजन आया तो अभिजीत सावंत ने अपनी शानदार आवाज से सभी का दिल जीत लिया. शो जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि वह हर घर में पहचाने जाने लगे. 2005 में उन्होंने अपना पहला एल्बम 'आपका अभिजीत सावंत' रिलीज किया, जो सुपरहिट रहा. इसके बाद उन्होंने 'आशिक बनाया आपने' और 'मरजावां मिटजावां' जैसे गाने गाए. 2007 में दूसरा एल्बम 'जुनून' आया, जिसका टाइटल ट्रैक लोगों की जुबान पर चढ़ गया.
अभिनय में भी आजमाई किस्मत
गायन के अलावा अभिजीत ने अभिनय में भी किस्मत आजमाई. 2009 में उन्होंने फिल्म 'लॉटरी' से डेब्यू किया और 'तीस मार खां' में भी नजर आए, लेकिन फिल्मों में उन्हें खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा के साथ डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 4' में हिस्सा लिया, हालांकि बीच में ही एलिमिनेट हो गए.
राजनीति में नहीं मिला सफलता
अभिजीत ने राजनीति में भी कदम रखा और शिवसेना से जुड़े, लेकिन यहां भी उन्हें खास सफलता नहीं मिल सकी. इस बीच उनका करियर ठहराव में आ गया और वह लंबे समय तक गुमनाम रहे. खुद अभिजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास उस समय काम की कमी थी और हालात इतने खराब हो गए थे कि वह किसी शो में लाश बनने तक को तैयार हो गए थे. इसके लिए उन्होंने सांस रोककर प्रैक्टिस भी की थी.
सोशल मीडिया पर आज भी रहते हैं एक्टिव
हालांकि, अभिजीत सावंत ने हिम्मत नहीं हारी. आज वह लाइव शोज और म्यूजिकल इवेंट्स से अच्छा खासा कमा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. उनकी आवाज को आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं जितना इंडियन आइडल के दिनों में करते थे. आज अभिजीत सावंत का जन्मदिन है और इस मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. इंडियन आइडल से स्टार बनने वाले अभिजीत का सफर यह साबित करता है कि शोहरत और संघर्ष दोनों ही जिंदगी का हिस्सा हैं.
और पढ़ें
- Sharad Kelkar Birthday: एक्टिंग ही नहीं इनकी आवाज की भी है दुनिया कायल, जानें किन फिल्मों किया है वॉइस ओवर
- रश्मिका से सगाई की खबरों के बीच विजय देवरकोंडा की कार तेलंगाना में दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे एक्टर
- Bharti Singh Pregnancy: दूसरी बार मां बनने वाली हैं कॉमेडियन भारती सिंह, पति हर्ष लिंबाचिया संग बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, तस्वीरें वायरल