'महाभारत' में इस भगवान का किरदार निभाना चाहते हैं आमिर खान, बोले- 'हम दुनिया को दिखाएं कि हमारे पास क्या है'
आमिर खान इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आमिर ने हाल ही में अपने लंबे समय से चल रहे प्रोजेक्ट 'महाभारत' के बारे में बात की.

Aamir Khan Film Mahabharat: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' से दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर भी अहम भूमिका में हैं.
'महाभारत' में इस भगवान का किरदार निभाना चाहते हैं आमिर खान
आमिर खान इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आमिर ने हाल ही में अपने लंबे समय से चल रहे प्रोजेक्ट 'महाभारत' के बारे में बात की. हैंडसम स्टार ने खुलासा किया कि वह इसमें कौन सा किरदार निभाना चाहते हैं. आमिर ने कहा कि 'ये मेरा सपना है कि मैं महाभारत बनाऊं, लेकिन बहुत मुश्किल सपना है वो... देखिए, महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगी... लेकिन आप महाभारत को निराश कर सकते हैं.'
आमिर ने आगे कहा- 'दरअसल... मुझे कृष्ण का किरदार बहुत ही इंप्रेस करता है... मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं, तो यह एक ऐसा किरदार है जो मुझे बहुत पसंद है. एक्टर ने आगे बताया कि 'क्योंकि ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, तो मैं अभी फिलहाल कुछ बड़ी चीजें बोलना नहीं चाह रहा हूं.'
'मैं बड़े पैमाने पर देख रहा हूं'
आमिर ने फिल्म में कास्टिंग के बारे में भी बात की और कहा कि टीम इस आधार पर अभिनेताओं का चयन करेगी कि कौन किरदार के लिए बेस्ट है. उन्होंने यह भी कहा कि वह और उनकी टीम इस आधार पर कलाकारों का चयन करेगी कि कौन किस भूमिका के लिए बेस्ट है. एक्टर ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि आप 'महाभारत' को एक फिल्म में दिखा सकते हैं, इसलिए यह कई फिल्में में होंगी. मैं इसे बड़े पैमाने पर देख रहा हूं.' आमिर ने यह भी कहा कि उन्हें कई निर्देशकों की आवश्यकता हो सकती है.
Also Read
- भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव का पड़ा 'रेड 2' की कमाई पर असर? 7वें दिन औंधे मुंह गिरी अजय देवगन की फिल्म
- Deepika Padukone and Ranveer Singh: क्यों पैपराजी से अपनी बेटी दुआ को दूर रखते हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह?
- Bhool Chuk Maaf: पोस्टपोन हुई 'भूल-चूक माफ', अब सीधे OTT पर रिलीज होगी राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म