Deepika Padukone and Ranveer Singh: बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी बेटी दुआ को सुर्खियों और सोशल मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने के लिए चर्चा में हैं. 8 सितंबर 2024 को जन्मी दुआ के माता-पिता बनने के बाद, इस जोड़ी ने अपनी नन्ही परी को प्राइवेसी देने का फैसला किया है. अपने एक इंटरव्यू में दीपिका ने इस फैसले के पीछे की भावनात्मक वजह साझा की. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि दुआ का बचपन वैसा ही सामान्य और बेफिक्र हो, जैसा उनका था.
दीपिका ने बताया, 'हम अपने माता-पिता की उम्मीदों के बोझ तले नहीं दबे थे. मैं चाहती हूं कि दुआ भी बिना किसी दबाव के बड़ा हो.' दीपिका, जो मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, ने अपने पिता के सहज और सामान्य पालन-पोषण को याद किया.
अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'पापा ने कभी नहीं कहा कि वह एक सेलिब्रिटी हैं. वह हमेशा पहले एक पिता थे. हमें उनकी पॉपुलैरिटी का अहसास तब हुआ, जब हमने उन्हें ऑटोग्राफ देते देखा.' इस अनुभव ने दीपिका को प्रेरित किया कि वह अपनी बेटी को भी ऐसा बचपन दें, जहां वह अपनी जिज्ञासा और मासूमियत के साथ दुनिया को जान सके, न कि माता-पिता की शोहरत के साये में.
दीपिका और रणवीर, जिनके इंस्टाग्राम पर कुल मिलाकर 128 मिलियन फॉलोअर्स हैं, दुआ के चेहरे को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचते हैं. पपराजी की चकाचौंध से अपनी बेटी को बचाने के लिए वे बेहद सतर्क रहते हैं. इंटरव्यू के दौरान भी दीपिका ने सावधानी बरती और अपनी बेटी के बारे में ज्यादा खुलासा करने से परहेज किया. एक मौके पर उन्होंने मजाक में कहा, 'मुझे नहीं पता कि रणवीर को मेरे इतना शेयर करने पर कितनी सहमति होगी.' यह सतर्कता दर्शाती है कि वे दुआ की निजता को कितनी गंभीरता से लेते हैं.