Aamir Khan Coolie: रजनीकांत की 'कुली' पर आमिर खान ने की निगेटिव टिप्पणी? एक्टर ने खबरों का किया खंडन, जानें क्या कहा?
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला उनकी कथित टिप्पणी से जुड़ा है, जो साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुली' को लेकर थी. सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि आमिर ने 'कुली' की कहानी और प्रस्तुति की आलोचना की थी. इन खबरों ने इतना तूल पकड़ा कि आमिर और रजनीकांत के प्रशंसकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.
Aamir Khan Coolie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला उनकी कथित टिप्पणी से जुड़ा है, जो साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुली' को लेकर थी. सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि आमिर ने 'कुली' की कहानी और प्रस्तुति की आलोचना की थी. इन खबरों ने इतना तूल पकड़ा कि आमिर और रजनीकांत के प्रशंसकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. हालांकि अब आमिर खान की टीम ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ किया है कि आमिर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया.
आमिर के टीम ने बयान जारी कर कहा, 'आमिर खान का रजनीकांत और निर्देशक लोकेश कनगराज के प्रति बहुत सम्मान है. 'कुली' को लेकर उनकी कथित नकारात्मक टिप्पणी की खबरें पूरी तरह निराधार और गलत हैं.' प्रवक्ता ने यह भी कहा कि आमिर इंडस्ट्री में सभी सहकर्मियों का सम्मान करते हैं और ऐसी अफवाहों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. इस बयान के बाद आमिर के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली, जबकि रजनीकांत के फैंस ने भी इसे सकारात्मक रूप से लिया.
रजनीकांत की 'कुली' पर आमिर खान ने की निगेटिव टिप्पणी?
'कुली' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. रजनीकांत की दमदार अदाकारी और लोकेश कनगराज के शानदार निर्देशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म की कहानी और एक्शन सीक्वेंस की हर जगह तारीफ हो रही है. ऐसे में आमिर के खिलाफ फैली अफवाहों ने दोनों सितारों के प्रशंसकों को आमने-सामने ला दिया था. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया गया था कि आमिर ने एक इंटरव्यू में 'कुली' की कहानी को कमजोर बताया था. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि ये खबरें महज अफवाह थीं.
एक्टर ने खबरों का किया खंडन
आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को दर्शकों ने पसंद किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह अपेक्षित सफलता नहीं पा सकी. अब आमिर अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीं पर' की तैयारियों में जुटे हैं. दूसरी ओर रजनीकांत की 'कुली' ने न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी शानदार कमाई की है.
और पढ़ें
- Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फराह खान ने कुनिका सदानंद की निकाली हेकड़ी, इन 2 कंटेस्टेंट की भी जमकर लगाई क्लास
- Cocktail 2: शाहिद कपूर के हाथ लगी सैफ अली खान की 'कॉकटेल 2', कृति और रश्मिका संग इश्क फरमाते नजर आएंगे एक्टर
- Aabeer Gulaal: इंडिया में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल', PIB ने फर्जी खबरों को किया खारिज