menu-icon
India Daily

ऋषभ शेट्टी से लेकर नित्या मेनन तक, इन सितारों ने जीता National Film Award, देखें पूरी लिस्ट

National Film Award Winner List: फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज यानी 16 अगस्त का दिन बेहद खास है. आज 1:30 बजे नई दिल्ली में 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड के विनर का ऐलान किया गया है. नई दिल्ली में आयोजित नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार ऋषभ शेट्टी को फिल्म कंतारा के लिए दिया है. वहीं, नित्या मेनन और मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
National Film Award Winner
Courtesy: Social Media

National Film Award Winner: फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज यानी 16 अगस्त का दिन बेहद खास है. आज 1:30 बजे नई दिल्ली में 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड के विनर का ऐलान किया गया है. नई दिल्ली में आयोजित नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार ऋषभ शेट्टी को फिल्म कंतारा के लिए दिया है. वहीं, नित्या मेनन और मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है. एक्ट्रेस नित्या मेनन को फिल्म थिरुचित्राम्बलम और मानसी पारेख को कच्छ एक्सप्रेस के लिए पुरस्कार दिया गया है.

National Film Award विनर लिस्ट यहां देखें-

बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2 

बेस्ट तमिल फिल्म-पीएस-1
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2
बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2
बेस्ट एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्म
बेस्ट डायलॉग- गुलमोहर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1

1954 को शुरु हुआ था नेशनल फिल्म अवार्ड का दौर

नेशनल फिल्म अवार्ड की शुरुआत साल 1954 में हुई थी. पहले नेशनल फिल्म अवार्ड को राज्य पुरस्कार के नाम से पहचाना जाता है. नरगिस पहली अभिनेत्री थी जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया था. उसी साल उत्तम कुमार ने फिल्म एंटनी फिरिंगी और चिड़ियाखाना के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता था. पिछले साल की बात करें तो आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया था और अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.