National Film Award Winner: फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज यानी 16 अगस्त का दिन बेहद खास है. आज 1:30 बजे नई दिल्ली में 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड के विनर का ऐलान किया गया है. नई दिल्ली में आयोजित नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार ऋषभ शेट्टी को फिल्म कंतारा के लिए दिया है. वहीं, नित्या मेनन और मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है. एक्ट्रेस नित्या मेनन को फिल्म थिरुचित्राम्बलम और मानसी पारेख को कच्छ एक्सप्रेस के लिए पुरस्कार दिया गया है.
बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
नेशनल फिल्म अवार्ड की शुरुआत साल 1954 में हुई थी. पहले नेशनल फिल्म अवार्ड को राज्य पुरस्कार के नाम से पहचाना जाता है. नरगिस पहली अभिनेत्री थी जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया था. उसी साल उत्तम कुमार ने फिल्म एंटनी फिरिंगी और चिड़ियाखाना के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता था. पिछले साल की बात करें तो आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया था और अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.