फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज का रास्ता हुआ साफ! हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

फरहान अख्तर के फैंस के लिए गुड न्यूज है कि उनकी अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' अब बिना किसी रुकावट के पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने की पूरी अनुमति दे दी है.

x
Antima Pal

बॉलीवुड के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है. फरहान अख्तर की सबसे चर्चित फिल्म '120 बहादुर' अब बिना किसी रुकावट के पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने की पूरी अनुमति दे दी है.

यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. इसमें अहिर रेजिमेंट के 120 बहादुर सैनिकों की वीरता को दिखाया गया है, जिन्होंने भारी ठंड और दुश्मन की बड़ी संख्या के बावजूद अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ाई लड़ी.

HC ने दी पूरे भारत में रिलीज की इजाजत

कुछ दिन पहले एक चैरिटेबल ट्रस्ट 'संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा' और शहीदों के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उनका कहना था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और फिल्म का नाम '120 बहादुर' भ्रामक है. वे चाहते थे कि नाम बदलकर '120 वीर अहीर' किया जाए और फिल्म पर रोक लगे. लेकिन जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह और जस्टिस शैल जैन की बेंच ने फिल्म देखी और सभी पक्षों को सुना.


कोर्ट को पता चला कि फिल्म में उन सभी 120 वीर सैनिकों के नाम क्रेडिट में दिए गए हैं. कोर्ट ने माना कि फिल्म देश की शान बढ़ाने वाली है और इसमें कोई गलत इरादा नहीं है. इसलिए याचिका खारिज कर दी गई और फिल्म को रिलीज करने की हरी झंडी दिखा दी गई. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

फिल्म में देशभक्ति, बलिदान और बहादुरी की भावना

फरहान अख्तर इस फिल्म के अलावा इसके प्रोड्यूसर भी हैं. उनके साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने मिलकर यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तैयार किया है. फिल्म में देशभक्ति, बलिदान और बहादुरी की भावना को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि जब सिनेमाघरों में '120 बहादुर' आएगी और उन 120 वीरों की कहानी बड़े पर्दे पर सबके सामने आएगी. यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी बल्कि हर भारतीय के सीने में गर्व का एहसास भी जगाएगी.