menu-icon
India Daily
share--v1

Lok Sabha Election 2024: Azam Khan के गढ़ Rampur में क्या है वोटर का मिजाज?

auth-image
India Daily Live

Lok Sabha Elections 2024:  लोकसभा चुनाव को लेकर देश की जनता पूरी तरह से उत्साहित है. देश के राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए जगह-जगह रैलियां कर रहे हैं. जनता को लुभाने के लिए पार्टियां अपने मेनिफेस्टों में तरह-तरह के लुभावने वादे कर रही हैं. 

लुभावने वादे से लेकर देश विकास न जाने क्या-क्या कहा जा रहा है. लेकिन जनता का मिजाज कुछ और ही है. यही पता करने इंडिया डेली लाइव की टीम आजम खान के गढ़ रामपुर पहुंची और जनता का मिजाजा जाना. 

रामपुर सीट पर आजम खान ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया था. उन्होंने बीजेपी के जया प्रदा को मात दी थी. हालांकि, साल 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें एमपी के पद से इस्तीफा देने पड़ा था. 

इसके बाद रामपुर में उपचुनाव हुए. उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमाया था. बीजेपी के घनश्याम लोधी ने यहां से बीजेपी की जीत का परचम लहराया था. एक बार फिर से बीजेपी ने उन्हीं पर दांव खेला है.