menu-icon
India Daily
share--v1

राजनीति में कैसे आ गईं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी?

Hema Malini: मथुरा की सांसद और बीजेपी की नेता एक समय पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से चर्चित हुआ करती थीं.

auth-image
India Daily Live
Hema Malini
Courtesy: India Daily Live

 

 

बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी लगातार दो बार से उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं. तीसरी बार भी बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है और मथुरा से ही उम्मीदवार बनाया है. एक समय पर फिल्मों और नृत्य के मंच पर अपनी खूबियां दिखाने वाली हेमा मालिनी 90 के दशक में सबके दिलो-दिमाग पर छाई हुई थीं. अचानक ऐसा क्या हुआ कि हेमा मालिनी ने बॉलीवुड का रुख कर लिया.

साल 1998..अपने अभिनय, सौंदर्य, हाजिरजवाबी के दम पर ये अभिनेत्री देश-दुनिया के लाखों-करोड़ों युवाओं के दिलों-दिमाग पर छा चुकी थी. उस दौर के ही मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना..जोकि राजनीति में दांव आजमा रहे थे, गुरदासपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.. उनकी कॉल इस अभिनेत्री के पास आती है, विनोद ने उससे अपने लिए प्रचार करने का आग्रह किया.

बताया जाता है कि काफी मान-मनौव्वल के बाद हेमा मालिनी राजी हो गईं और यहीं से शुरूआत हुआ उस एक्ट्रैस का सियासी सफर..और आज संसद तक जा पहुंचा है.