menu-icon
India Daily
share--v1

कांग्रेस के न्याय पत्र से कितना अलग है BJP का संकल्प पत्र, क्या है दोनों पार्टियों के बड़े वादे?

बीजेपी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसके पहले कांग्रेस ने अपना न्याय पत्र जारी किया. समझते हैं कांग्रेस-बीजेपी दोनों का घोषणापत्र कितना अलग है.

auth-image
India Daily Live
bjp vs congress manfesto

लोकसभा चुनाव के लिए देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपने-अपने मेनिफेस्टो जारी कर दिए हैं. रविवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिला, किसान, विकास, निवेश, अनुसंधान और अयोध्या पर खास जोर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का न्याय पत्र का नाम दिया है. 

बीजेपी के घोषणा पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया गया है. कांग्रेस ने पांच न्याय और 25 गारंटी दी है. बीजेपी के घोषणा पत्र में 20 से ज्यादा वादे किए गए हैं. आइए समझते हैं कांग्रेस-बीजेपी दोनों का घोषणापत्र कितना अलग है.

BJP के संकल्प पत्र की अहम बातें

  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को लाभ का वादा
  • गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 3 करोड़ घर
  • अगले 5 साल तक सबको मुफ्त राशन मिलता रहेगा
  • जन औषधि केंद्रों पर 80 फीसदी दवाइयां सस्ती मिलती रहेंगे 
  • मुद्रा योजना के तहत अब लोगों को मिलेगा 20 लाख का लोन
  • पाइप से घर-घर पहुंचाई जाएगी गैस
  • करोड़ों परिवारों को मिलेगी मुफ्त बिजली, बिजली से कमाई पर जोर
  • रेहड़ी-पटरी योजना पर रहेगा केंद्र का जोर
  • ट्रांसजेंडर वर्ग के लोगों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
  • सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता को लेकर चलाएंगे कैंपेन
  • गरीबों को मिलेगी पोषण वाली थाली
  • देश के 10 करोड़ किसानों को मिलती रहेगी किसान सम्मान निधि
  • भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती देशभर में मनाई जाएगी, आदिवासी संस्कृति को मिलेगी पहचान
  • देश में बनाए जाएंगे स्पेस सेंटर, फूड प्रॉसेसिंग पर देंगे जोर
  • एविएशन सेंटर पर रहेगा बीजेपी का जोर, इकोटूरिज्म के बनाएंगे सेंटर
  • ट्रेक ड्राइवरों के लिए रेस्ट शेल्टर, वंदे भारत योजना पर जोर
  • अहमदाबाद, मुंबई, पुणे की तरह उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम तक में बुलेट ट्रेन दौड़ाने पर जोर
  • आत्मनिर्भरता पर फोकस, स्वनिधि योजना का गांव-गांव होगा प्रसार
  • ई व्हीकल पर जोर, हर उभरते हुए सेक्टर का ग्लोबल हब बनाएंगे
  • युद्ध क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने हर हमेशा रहेगा जोर
  • विकसित भारत के लिए भाजपा संकल्प पत्र, विकसित भारत की गारंटी
  • वैश्विक शांति के लिए काम करेगी सरकार
  • MSAME, छोटे व्यापारियों और विश्वकर्माओं के सशक्तीकरण पर जोर
  • ईज ऑफ लिविंग की मोदी की गारंटी
  • गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, खेल के विकास और सभी क्षेत्रों के समग्र विकास पर जोर
  • तकनीक एवं नवाचार पर जोर 
  • पर्यावरण अनुकूल भारत पर जोर
  • मतस्य पालक परिवारों की समृद्धि
  • विरासत और विकास पर जोर
  • अयोध्या का सर्वांगीण विकास
  • भारतीय पांडुलिपियों का संरक्षण और अध्ययन
  • युगे युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय के निर्माण पर जोर
  • सांस्कृतिक आईपी के सरंक्षण के लिए कानूनी मानक 
  • भारतीय ज्ञान परंपराओं पर सम्मेलन
  • ASI स्मारकों का विकास
  • स्वदेश दर्शन प्रोग्राम पर देंगे बढ़त
  • वन इंडिया मिशन पर जोर

कांग्रेस की गारंटी

  • युवा न्याय के तहत हर शिक्षित युवा को नौकरी 
  • इंटरनेट सेवाओं के मनमाने और अंधाधुंध निलंबन को समाप्त करने का वादा
  • नारी न्याय के तहत गरीब परिवार की हर एक महिला को सालाना 1 लाख की मदद 
  • बुजुर्ग नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन की राशि को बढ़ाकर न्यूनतम 1,000 रुपए प्रति माह किया जाएगा
  • न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए उच्चतम न्यायालय के साथ विचार विमर्श करके राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन 
  • जाति आधारित जनगणना का वादा
  • आरक्षण की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 50% से ज्यादा की जाएगी
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाला 10 प्रतिशत आरक्षण सभी वर्गों के गरीबों के लिए बिना भेदभाव के लागू होगा.
  • स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार कांग्रेस न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी 
  • किसान न्याय के तहत कर्ज माफी और MSP गारंटी कानून बनाया जाएगा
  • श्रमिक न्याय में मनरेगा के तहत कम से कम 400 रुपये दिए जाएंगे
  • हिस्सेदारी न्याय के तहत जाति जनगणना की जाएगी. 
  • कंस्यूटिटूशनल जस्टिस और आर्थिक न्याय को सुनिश्चित किया जाएगा
  • PMLA कानून में बदलाव किया जाएगा
  • 2025 से केंद्र सरकार की 50 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी
  • पुलिस, जांच और खुफिया एजेंसियां कानून के अनुसार काम करेंगी