menu-icon
India Daily
share--v1

UCC से लेकर CAA तक, राशन से लेकर सुरक्षा तक, BJP के घोषणापत्र में क्या-क्या है खास? खुद प्रधानमंत्री से जानें

auth-image
India Daily Live


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. संकल्प पत्र के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी खासियतें बताई हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लोगों की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान दिया है. संकल्प पत्र में फ्री राशन से लेकर बिजली तक का जिक्र किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगले 5 साल तक जनता को मुफ्त राशन मिलता रहेगा. बीजेपी ने वादा किया है कि अगर सरकार बनती है तो सोलर योजना के तहत फ्री बिजली पर ध्यान दिया जाएगा. लोग बिजली पैदा भी कर सकेंगे और बेच भी सकेंगे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है. यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा भी है.'

गांव की अर्थव्यवस्था पर बीजेपी का जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम गांव की पूरी अर्थव्यवस्था को संपूर्णता में देखते हैं. PM KISAN सम्मान निधि का लाभ देश के 10 करोड़ किसानों को आगे भी जारी रहेगा. भाजपा देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का भी विस्तार करेगी. देश में वंदे भारत के 3 मॉडल चला करेंगे. वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो.'

मुद्रा योजना की बढ़ाई गई है राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीते वर्षों में करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाने का काम मुद्रा योजना ने किया है...इस सफलता को देखते हुए भाजपा ने एक और संकल्प लिया है. अब तक मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये हुआ करती थी. अब भाजपा ने इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का इरादा किया है.'