menu-icon
India Daily

UP BEd Result Today: आज जारी होंगे बीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट, ऐसे फटाफट चेक करें स्कोरकार्ड 

परीक्षा 1 जून को हुई थी. परीक्षा राज्य के 69 जिलों के 751 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कुल 3,44,546 पंजीकृत अभ्यर्थियों (1,96,700 महिलाएं और 1,47,846 पुरुष) में से कुल 3,05,331 अभ्यर्थी प्रथम पाली में परीक्षा में शामिल हुए. दूसरी पाली में पंजीकृत 3,44,546 अभ्यर्थियों में से 3,05,099 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UP BEd JEE Result 2025
Courtesy: Pinterest

UP BEd JEE Result 2025: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी आज 17 जून को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) रिजल्ट को जारी करने वाला है. बीयू झांसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में परिणाम की घोषणा करेंगे. घोषित होने पर, उम्मीदवार बीयू झांसी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर दिए गए लिंक का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं.

जानकारी के अनुसार इस साल उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 3,44,546 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था.  उनमें से करीब 89 फीसदी ने परीक्षा दी. परीक्षा 1 जून को हुई थी. परीक्षा राज्य के 69 जिलों के 751 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कुल 3,44,546 पंजीकृत अभ्यर्थियों (1,96,700 महिलाएं और 1,47,846 पुरुष) में से कुल 3,05,331 अभ्यर्थी प्रथम पाली में परीक्षा में शामिल हुए. दूसरी पाली में पंजीकृत 3,44,546 अभ्यर्थियों में से 3,05,099 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

कड़ी सुरक्षा में परीक्षा

परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण ने परीक्षा केंद्रों पर लगभग 12,000 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे और लगभग 3,600 बायोमेट्रिक मशीनें लगाईं.प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए एआई और रियल-टाइम बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट सत्यापन प्रणाली का उपयोग करके उपस्थिति दर्ज की गई.

कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड ?

  1. सबसे पहले आपको बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधाकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in. पर जाना होगा. 
  2. अगले चरण में आपको 'UTTAR PRADESH B.ED. JOINT ENTRANCE EXAMINATION 202' का ऑप्शन दिख रहा होगा इस पर  बटन पर क्लिक करें.
  3. तीसरे चरण में एक नया पेज खुलकर आपके सामने आएगा. 
  4. अगले चरण में CLICK HERE TO DOWNLOAD SCORE CARD पर क्लिक करें. 
  5. इसके बाद आपसे लॉगइन के लिए डिटेल भरने को कहा जाए. 
  6. ध्यान से उसे फिल कर दें. 
  7. अपनी यूजर्र आईडी और पासवर्ड फिल करें. 
  8. इसके बाद रिजल्ट खुलकर आपके सामने आ जाएगा. 
  9. आगे के लिए आप इसे सेव करके रख सकते हैं.