हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University), अमेरिका
यह यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में शामिल है. यहां पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स को लीडरशिप, रिसर्च और सोशल स्किल्स भी विकसित करने का मौका मिलता है.
यहां एक साल की पढ़ाई का खर्च लगभग ₹67 लाख तक पहुंच जाता है.
Credit: Pinterest
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University), अमेरिका
सिलिकॉन वैली के करीब स्थित यह संस्थान स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए जाना जाता है. यहां के ग्रैजुएट्स दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में टॉप पदों पर पहुंचते हैं.
एक साल की फीस करीब ₹70 लाख है.
Credit: Pinterest
कैलटेक (Caltech), अमेरिका
यह कॉलेज विशेष रूप से विज्ञान और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए विश्व प्रसिद्ध है. रिसर्च के क्षेत्र में यह संस्थान काफी मजबूत है. सालाना खर्च करीब ₹68 लाख तक होता है.
Credit: Pinterest
एमआईटी (MIT), अमेरिका
तकनीकी शिक्षा की दुनिया में एमआईटी का नाम सबसे ऊपर आता है. इनोवेशन, साइंस और रिसर्च में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह एक ड्रीम कॉलेज है. यहां की सालाना फीस लगभग ₹72 लाख तक पहुंच जाती है.
Credit: Pinterest
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University), यूके
1000 साल से भी अधिक पुराने इस कॉलेज का नाम ही काफी है. यहां का शैक्षणिक माहौल दुनिया भर के छात्रों को आकर्षित करता है. ₹45 लाख से ₹60 लाख प्रति वर्ष तक की फीस हो सकती है, कोर्स और ब्रांच पर निर्भर करता है.
Credit: Pinterest
यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो (University of Chicago), अमेरिका
यह यूनिवर्सिटी खासकर अर्थशास्त्र, पब्लिक पॉलिसी और लॉ के लिए प्रसिद्ध है. यहां के एलुमनाई नोबेल पुरस्कार तक जीत चुके हैं. हर साल लगभग ₹65 लाख तक का खर्च आता है.
Credit: Pinterest
इम्पीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London), यूके
यह संस्थान इंजीनियरिंग, मेडिसिन और साइंस के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है.
सालाना फीस ₹55 लाख तक पहुंच सकती है.
Credit: Pinterest
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU), अमेरिका
फिल्म, बिजनेस और आर्ट्स के छात्रों के लिए यह एक ड्रीम यूनिवर्सिटी मानी जाती है. इसका कैंपस न्यूयॉर्क के बीचोंबीच है. फीस करीब ₹60 लाख प्रति वर्ष होती है.
Credit: Pinterest
ETH ज्यूरिख (ETH Zurich), स्विट्ज़रलैंड
यह यूरोप का टॉप रिसर्च संस्थान है, जो विज्ञान और इंजीनियरिंग में अग्रणी माना जाता है.
भले ही सालाना फीस ₹25-30 लाख के आसपास है, लेकिन स्विट्ज़रलैंड में रहने का खर्च इस कॉलेज को महंगा बना देता है.