NMIMS MBA 2025 CUTOFF: श्री विले पार्ले केलवानी मंडल (SVKM) के NMIMS ने NMAT 2025 के कटऑफ स्कोर जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही, विभिन्न परिसरों में फेस टू फेस इंटरव्यू (पीआई) दौर के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी की गई है.
मुंबई परिसर ने एमबीए और मानव संसाधन (HR) कार्यक्रमों के लिए सबसे अधिक कटऑफ स्कोर जारी किया है. पर्सनल इंटरव्यू केलिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 जनवरी, 2025 है.
21 जनवरी तक पंजीकरण अनिवार्य
सभी योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 21 जनवरी, 2025 की समय सीमा से पहले अपना पंजीकरण पूरा करें और व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) स्लॉट बुक करें. समय सीमा से चूकने पर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया से वंचित हो सकते है.
अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए कटऑफ स्कोर
एनएमएटी 2025 के कटऑफ स्कोर कार्यक्रम और परिसर के अनुसार भिन्न होते हैं. कटऑफ तार्किक तर्क (Logical Reasoning), भाषा कौशल (Language Skills), मात्रात्मक कौशल (Quantitative Skills), और समग्र प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित किए गए हैं.
पात्रता और पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया
अभ्यर्थी अपनी पात्रता की पुष्टि और शॉर्टलिस्ट डाउनलोड करने के लिए एनएमआईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट (nmims.edu) पर लॉगिन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू (PI) और योग्यता मूल्यांकन राउंड के लिए पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण की अंतिम तारीख 21 जनवरी, 2025 है वहीं पर्सनल इंटरव्यू राउंड शेड्यूल उम्मीदवारों को उनके बुक किए गए स्लॉट के अनुसार जानकारी मिलेगी.