menu-icon
India Daily

Shala darpan 5th result 2025: राजस्थान बोर्ड ने जारी किए कक्षा 5वीं के रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे देखें नतीजे

राजस्थान शिक्षा विभाग ने कक्षा 5वीं की अंतिम परीक्षा के परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है. यह खबर लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए उत्साहजनक है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Shala darpan 5th result 2025
Courtesy: x

Shala darpan 5th result 2025: राजस्थान शिक्षा विभाग ने कक्षा 5वीं की अंतिम परीक्षा के परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है. यह खबर लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए उत्साहजनक है.

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने इस वर्ष के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट्स शाला दर्पण (rajshaladarpan.nic.in) और PSP पोर्टल (rajpsp.nic.in) पर उपलब्ध कराया है. छात्र अपने रोल नंबर और आवेदन संख्या का उपयोग करके परिणाम देख सकते हैं. 

राजस्थान 5वीं बोर्ड परिणाम 2025: मुख्य आकर्षण

इस वर्ष कक्षा 5वीं की परीक्षा में लगभग 14.5 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इस साल का कुल पास प्रतिशत 97.47% रहा, जो पिछले वर्ष (2024) के 97.06% की तुलना में 0.41% अधिक है. 

लड़के और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 

लड़के: 2025 में 97.29% (2024 में 96.89%, वृद्धि: 0.40%)

लड़कियां: 2025 में 97.66% (2024 में 97.37%, वृद्धि: 0.29%)

RBSE 5वीं परिणाम 2025 कैसे जांचें?

आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in या rajpsp.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर "5वीं, 8वीं परिणाम" लिंक पर क्लिक करें.

कक्षा 5वीं परिणाम का विकल्प चुनें.

रोल नंबर और आवेदन संख्या जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें.

"सबमिट" बटन पर क्लिक करें और परिणाम डाउनलोड करें.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम की प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

पिछले वर्ष के परिणाम: एक तुलना

पिछले वर्ष (2024) में, RBSE 5वीं के परिणाम मई में घोषित किए गए थे। उस समय 14.37 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, और पास प्रतिशत 97.06% रहा था। इस वर्ष पास प्रतिशत में मामूली लेकिन महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है, जो शिक्षा विभाग के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।