RBSE 5th Class Result 2025: आज जारी होंगे राजस्थान 5वीं कक्षा के रिजल्ट, जानें कब, कहां और कैसे ऑनलाइन कर पाएंगे चेक
राजस्थन बोर्ड आज 30 मई को पांचवी कक्षा के नतीजों का ऐलान करने वाला है. रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी. छात्र इस परीक्षा के परीणाम घर बैठ कर चेक कर पाएंगे. जो छात्र इस परीक्षा में पासिंग नंबर भी स्कोर नहीं कर पाएंगे उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठना होगा.

RBSE 5th Class Result 2025: आज राजस्थन बोर्ड पांचवी क्लास के रिजल्ट को जारी करने वाला है. ऐसे में कई छात्र होंगे जो कि अपना रिजल्ट आसानी से चेक करना चाहते होंगे. आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आप घर बैठ कर आसानी से अपने बच्चों का रिजल्ट कर पाएंगे. यहां हम आपको पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आरबीएसई 5वीं के नतीजे आज ऑनलाइन घोषित करेगा.
ऐसे बच्चे जो कि इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अगर आप पास हो जाते हैं तो अगली कक्षा में चले जाएंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in जारी करेगा. जिसे छात्र चेक कर पाएंगे.
अपना परिणाम देखने के लिए, छात्रों को परिणाम विंडो में अपना रोल नंबर, जिले का नाम, आवेदन संख्या और स्कूल कोड (एनआईसी-एसडी या पीएसपी कोड) जैसे कुछ महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करने होंगे.
फिर से देनी होगी परीक्षा
जो छात्र न्यूनतम 33% उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे, उन्हें पूरक परीक्षा देनी होगी, जो जुलाई 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है.
आरबीएसई कक्षा 5वीं परिणाम- दिनांक और समय
- आरबीएसई 5वीं परिणाम 2025 तिथि- 30 मई, 2025
- आरबीएसई 5वीं रिजल्ट 2025 समय- दोपहर 12:30 बजे
आरबीएसई 5वीं रिजल्ट 2025- रोल नंबर से कैसे जांचें
अपना आरबीएसई कक्षा 5 परिणाम देखने के लिए इन चरणों का पालन करें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट – rajpsp.nic.in या rajshaladarpan.nic.in पर जाएं
चरण 2: 'आरबीएसई 5वीं परिणाम 2025' वाले लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: अपना रोल नंबर भर दें. इसके अलावा आपसे और भी कई जानकारी मांगी जाएगी उसे भर दें.
चरण 4: 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
चरण 5: आपका आरबीएसई कक्षा 5 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाया जाएगा
चरण 6: भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम की एक प्रति डाउनलोड कर प्रिंट कर लें
आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 देखने के लिए वेबसाइटें
छात्र अपना परिणाम इन आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं;
- rajpsp.nic.in
- rajshaladarpan.nic.in
Also Read
- JAC Jharkhand Board 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड आज जारी कर सकता है इंटरमीडिएट के रिजल्ट, ऐसे करे पाएं चेक
- दिल्ली हाईकोर्ट का पेरेंट्स को 50 प्रतिशत बढ़ी हुई फीस देने का आदेश, छात्रों को कक्षाओं में आने देने का निर्देश
- CISCE 10th and 12th re-check results: CISCE ने घोषित किए ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा के री-चेकिंग परिणाम, ऐसे करें चेक



