NEET PG 2025: आज 3 अगस्त 2025 को NEET PG परीक्षा देने जा रहे लाखों छात्रों के लिए यह दिन बेहद अहम है. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सिर्फ एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि छात्र पहले से सभी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें और अंतिम समय में किसी परेशानी से बचें. छोटी-सी लापरवाही भी परीक्षा से बाहर कर सकती है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं NEET PG से जुड़ी सभी जरूरी हिदायतें एक जगह, आम भाषा में.
NBEMS की ओर से परीक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं ताकि परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित रह सके. हर एक नियम का पालन करना अनिवार्य है. चलिए जानते हैं वो 8 अहम बातें जो NEET PG 2025 परीक्षा से पहले जान लेना आपके लिए जरूरी है.
1. तय समय से पहले पहुंचे सेंटर
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का समय सुबह 8:30 बजे तक है. इसके बाद किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. इसलिए समय से पहले सेंटर पर पहुंच जाएं.
2. कलर प्रिंट में हो एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र (Admit Card) A4 साइज के सफेद पेपर पर रंगीन प्रिंट में होना चाहिए और इसमें आपकी फोटो साफ नजर आनी चाहिए.
3. जरूरी दस्तावेज साथ लाना न भूलें
एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ सभी जरूरी दस्तावेज जैसे ID प्रूफ, फोटो आदि लाना अनिवार्य है. इन्हें जांच के बाद ही एंट्री मिलेगी.
4. दवाएं और मास्क लाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट ज़रूरी
अगर कोई अभ्यर्थी दवा, मास्क या मेडिकल उपकरण लाना चाहता है, तो डॉक्टर का सर्टिफिकेट दिखाना होगा, तभी अनुमति मिलेगी.
5. उंगलियों पर मेहंदी या रंग न लगाएं
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में दिक्कत न हो, इसके लिए उम्मीदवारों को हाथों और उंगलियों पर मेहंदी या टैटू से बचना चाहिए.
6. बायो ब्रेक नहीं मिलेगा
रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा शुरू होने तक बाथरूम जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर लें.
7. पानी की बोतल और खाना लाना मना
परीक्षा में खाना और पानी लाना मना है, लेकिन गर्भवती महिला या डायबिटिक उम्मीदवार को पारदर्शी पैक में अनुमति दी जा सकती है.
8. नकल और धोखाधड़ी पर सख्त रोक
परीक्षा में कोई भी गलत तरीका अपनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
NEET PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को एकल पारी में आयोजित की जाएगी. इसका समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा. इस परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सवाल के चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन करना होगा.
अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती है या उसमें कोई त्रुटि है, तो उम्मीदवार NBEMS की हेल्पलाइन +91-7996165333 पर कॉल कर सकते हैं. यह सेवा सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध है.