menu-icon
India Daily

NEET PG 2025: एनबीईएमएस आज भेजेगा सिटी अलॉटमेंट लिस्ट, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड?

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG 2025) के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
NBEMS will send the city allotment list today, you can download it like this
Courtesy: x

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG 2025) के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है. आज, 21 जुलाई को, NBEMS उन सभी उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल पते पर NEET PG 2025 के लिए परीक्षा शहर का विवरण भेजेगा. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने ईमेल की जांच कर सकते हैं. यह जानकारी आधिकारिक तौर पर बोर्ड की वेबसाइट natboard.edu.in पर भी उपलब्ध होगी.

NBEMS ने घोषणा की है कि NEET PG 2025 के एडमिट कार्ड 31 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, परीक्षा का समय, निर्देश और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
  • "NEET PG 2025 एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने लॉगिन विवरण जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

NEET PG 2025 परीक्षा का प्रारूप

NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित होगी. यह परीक्षा 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) पर आधारित होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे. अभ्यर्थियों को सही या सबसे उपयुक्त उत्तर चुनना होगा. महत्वपूर्ण हेल्पलाइन और सावधानियांकिसी भी जानकारी या सहायता के लिए, अभ्यर्थी NBEMS के हेल्पलाइन नंबर +91-7996165333 पर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. NBEMS ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल दो आधिकारिक वेबसाइटें natboard.edu.in और nbe.edu.in प्रामाणिक जानकारी प्रदान करती हैं. NBEMS ने चेतावनी दी है, " बेईमान एजेंट/दलाल फिशिंग के लिए एनबीईएमएस के नाम पर नकली नोटिस, ईमेल, एसएमएस या सोशल मीडिया पर सामग्री का उपयोग करके उम्मीदवारों से झूठे और फर्जी दावे कर सकते हैं."

आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल

NBEMS ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से भी प्रामाणिक जानकारी साझा करने की बात कही है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी सूचना को NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट से सत्यापित करें.