मणिपुर बोर्ड परीक्षा 2026, कक्षा 11 और 12 के लिए तारीखों का ऐलान; डेट शीट यहां करें चेक
COHSEM ने कक्षा 11 और 12 के लिए परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी है. शेड्यूल और परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी यहां दी गई हैं.
उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (COHSE) मणिपुर ने कक्षा 11 और 12 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cohsemanipur.nic.in के माध्यम से समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं. ऑफिशियल डेट शीट के अनुसार मणिपुर बोर्ड कक्षा 11 और 12 की सैद्धांतिक परीक्षाएं क्रमशः 16 और 17 फरवरी से शुरू करेगा.
कक्षा 12 की व्यावहारिक परीक्षाएं 2 से 31 जनवरी, 2026 तक होने वाली हैं. आधिकारिक सूचना में आगे बताया गया है कि जिन विषयों में (किसी संस्थान में) 10 से कम अभ्यर्थी होंगे, उनमें छात्रों को अन्य संस्थानों से संबद्ध किया जाएगा, जिनकी व्यवस्था परिषद द्वारा की जाएगी.
COHSEM कक्षा 12 परीक्षा डेट शीट 2026
परीक्षा डेट शीट देखें यहां;
COHSEM कक्षा 11 परीक्षा डेट शीट 2026
परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें;
इन बातों का रखें ध्यान
i. संस्थानों को विषयवार आंतरिक परीक्षकों की सूची के साथ व्यावहारिक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम 10-11-2025 से 10-12-2025 तक परिषद कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा.
(ii) (क) संस्थान परिषद की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने के बाद अपने छात्रों की व्यावहारिक परीक्षाएं आयोजित करेंगे, और यह 02-01-2026 से आयोजित की जाएंगी और 31-01-2026 को या उससे पहले पूरी हो जाएंगी.
(ख) यदि किसी विषय में (किसी संस्थान में) 10 से कम अभ्यर्थी हों तो ऐसे अभ्यर्थियों को परिषद द्वारा व्यवस्थित अन्य संस्थान(संस्थाओं) से संबद्ध किया जाएगा.
iii. प्रायोगिक परीक्षा समाप्त होने के बाद, संस्थानों द्वारा छात्रों के प्रायोगिक अंक संबंधित लॉगिन क्रेडेंशियल में भरे जाएँगे और परिषद की वेबसाइट https://cohsemmanipur.nic.in पर 03-01-2026 से 02-02-2026 तक अपलोड किए जाएँगे. परिषद की वेबसाइट पर प्रायोगिक अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि 03-02-2026 तक है.
iv. उच्चतर माध्यमिक (कक्षा XII) परीक्षा, 2026 की व्यावहारिक अंक पर्चियों की हार्ड कॉपी के साथ व्यावहारिक उत्तर खत्ता 05-02-2026 को या उससे पहले परीक्षा नियंत्रक को बिना चूके जमा करना होगा.