नई दिल्ली: उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का सपना देखने वाले भारतीय छात्रों के बीच फ्रांस तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, आधुनिक रिसर्च और समृद्ध संस्कृति इसकी बड़ी वजह है.
फ्रांस में पढ़ाई को आसान और सुलभ बनाने के लिए सरकार और संस्थाएं खास स्कॉलरशिप चला रही हैं. इन स्कॉलरशिप का मकसद मेधावी छात्रों को आर्थिक सहारा देकर उनका सपना पूरा करना है.
फ्रेंच एक्सीलेंस चरपक स्कॉलरशिप भारतीय छात्रों के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली योजनाओं में शामिल है. यह स्कॉलरशिप फ्रांसीसी सरकार द्वारा भारत में दी जाती है और बैचलर्स, मास्टर्स, लैब इंटर्नशिप व सेमेस्टर एक्सचेंज जैसे कोर्स को कवर करती है. इसके तहत छात्रों को हर महीने 700 से 860 यूरो तक की राशि मिलती है. इससे रहने और दैनिक खर्च काफी हद तक पूरे हो जाते हैं.
इस स्कॉलरशिप की खास बात यह है कि सिर्फ वजीफा ही नहीं, बल्कि स्टूडेंट वीजा और कैंपस फ्रांस फीस में भी राहत मिलती है. कई मामलों में छात्रों के लिए किफायती आवास की व्यवस्था भी की जाती है. इससे नए छात्रों पर आर्थिक दबाव कम होता है और वे पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे पाते हैं.
आइफिल एक्सलेंस स्कॉलरशिप को फ्रांस की सबसे प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप में गिना जाता है. यह फ्रांस के विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्रालय द्वारा दी जाती है. यह स्कॉलरशिप मास्टर्स और पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए होती है. चयनित छात्रों को हर महीने 1,181 से 1,700 यूरो तक का स्टाइपेंड मिलता है.
आइफिल स्कॉलरशिप में पढ़ाई के अलावा यात्रा का खर्च भी शामिल होता है. छात्रों को फ्लाइट टिकट की सुविधा दी जाती है और फ्रांस पहुंचने के बाद स्थानीय ट्रांसपोर्टेशन में भी मदद मिलती है. यही कारण है कि यह स्कॉलरशिप अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच बेहद सम्मानित मानी जाती है.
शिखर थेल्स स्कॉलरशिप खासतौर पर इंजीनियरिंग क्षेत्र में मास्टर डिग्री करने वाले भारतीय छात्रों के लिए है. यह फ्रेंको-इंडियन एजुकेशन ट्रस्ट से जुड़ी है और कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को दी जाती है. इसके तहत हर महीने 700 यूरो की सहायता मिलती है. साथ ही वीजा और कैंपस फ्रांस फीस में भी छूट दी जाती है.