Maharashtra HSC Board 2025: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज 12वीं कक्षा (HSC) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट दोपहर से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए सभी स्टूडेंट्स mahresult.nic.in](https://mahresult.nic.in, mahahsscboard.in](https://mahahsscboard.in, [hsresult.mkcl.org](https://hsresult.mkcl.org), [results.digilocker.gov.in](https://results.digilocker.gov.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं.
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे री-एग्जाम या ग्रेड सुधार परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए बोर्ड जल्द ही अलग से नोटिस जारी करेगा. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच हुई थीं.