menu-icon
India Daily

CUET UG 2025 admit card: सीयूईटी यूजी के एडमिड कार्ड NTA ने किए जारी, एक क्लिक में ऐसे करें डाउनलोड

13.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. इस बार यह परीक्षा 300 से अधिक शहरों में 324 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी और इसमें 37 विषय शामिल होंगे.

CUET UG 2025 Admit card out
Courtesy: Pinterest

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूआईटी(यूजी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. शुक्रवार को एनटीए ने 19 मई से 24 मई 2025 तक होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. परीक्षा केंद्र किस शहर में होगा और एग्जाम शेड्यूल क्या है. इसकी जानकारी पहले ही 7 मई को एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप में दी गई थी. 

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट cuet.nta.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कठिनाई या एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण में किसी भी तरह की विसंगति के मामले की समस्या के हल के लिए एनटीए ने खास व्यवस्था की  है. किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार  011-40759000 पर NTA हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा वो समाधान के लिएcuet-ug@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं

सीबीटी मोड में आयोजित होगी परीक्षा 

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में ये परीक्षा  13 मई से 3 जून 2025 तक देश और विदेश के कई शहरों में आयोजित कराए जाएगी.  13 से 16 मई तक की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं. बाकी तारीखों के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे.

कितने उम्मीदवारों ने किया अप्लाई?

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर आने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ना चाहिए ताकि कोई परेशानी खड़ी न हो . उन्हें  एडमिट कार्ड के साथ निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा. बता दें कि ये परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है.  13.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस साल परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. इस बार यह परीक्षा 300 से अधिक शहरों में 324 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी और इसमें 37 विषय शामिल होंगे.