menu-icon
India Daily

Punjab Board 10th Result 2025 (OUT): पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट आउट, इस डॉयरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं के परिणाम 16 मई 2025 को घोषित कर दिए हैं. छात्र अपने रोल नंबर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपने अंक देख सकते हैं. इसके अलावा, परिणाम डिजिलॉकर और एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Punjab Board 10th Result 2025 (OUT):
Courtesy: Social Media\

Punjab Board 10th Result 2025 (OUT): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं के परिणाम 16 मई 2025 को घोषित कर दिए हैं. छात्र अपने रोल नंबर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपने अंक देख सकते हैं. इसके अलावा, परिणाम डिजिलॉकर और एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे. 

पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट आउट

इस साल करीब 2.97 लाख छात्रों ने पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी थी, जो 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित हुई थी. परीक्षा एकल पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक हुई. परिणाम की घोषणा के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की सूची, पास प्रतिशत और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े भी जारी किए. पिछले साल 97.24% पास प्रतिशत दर्ज किया गया था.

इस डॉयरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट: pseb.ac.in पर जाएं, "रिजल्ट" टैब पर क्लिक करें, और रोल नंबर या नाम डालकर परिणाम डाउनलोड करें. इसके बाद digilocker.gov.in पर लॉगिन करें, "एजुकेशन" सेक्शन में PSEB चुनें, और रोल नंबर डालकर डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें. फिर अपने फोन से PB10 <रोल नंबर> टाइप करें और 5676750 पर भेजें. फिर रिजल्ट आपको एसएमएस के जरिए  मिल जाएगा.

एक या दो विषयों में फेल होने पर करें ये काम

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें, क्योंकि रोल नंबर की जरूरत होगी. ऑनलाइन परिणाम अस्थायी है और मूल मार्कशीट स्कूलों से कुछ दिनों बाद मिलेगी. अगर परिणाम में कोई गलती हो, तो तुरंत स्कूल प्रशासन से संपर्क करें. जो छात्र एक या दो विषयों में असफल रहे, वे जुलाई 2025 में होने वाली पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. पूरक परीक्षा का परिणाम अगस्त 2025 में आएगा. पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक जरूरी हैं.  छात्र अब 11वीं कक्षा में साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम चुन सकते हैं.