Jammu Kashmir summer: जम्मू-कश्मीर में तेज़ गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सरकार को स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां तय तारीख से पहले ही शुरू करनी पड़ीं. अब राज्य के सभी स्कूलों में 23 जून, सोमवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है, जबकि पहले ये छुट्टियां 1 जुलाई से शुरू होने वाली थीं.
राज्य के शिक्षा मंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस फैसले की जानकारी दी. बीते एक हफ्ते से घाटी में तापमान लगातार सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. श्रीनगर समेत कई शहरों में पारा 34 डिग्री से ऊपर जा चुका है, जो कश्मीर के लिहाज से बहुत ज्यादा माना जाता है.
शुक्रवार को श्रीनगर में तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो दशकों में जून महीने का सबसे अधिक तापमान है. शनिवार को भी यहां पारा 34.8 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, यह सामान्य से करीब 4.6 डिग्री ज्यादा है.
टूरिस्ट हिल स्टेशनों जैसे गुलमर्ग और पहलगाम में भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाए. गुलमर्ग में तापमान 25.7 डिग्री और पहलगाम में 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ये दोनों आंकड़े सामान्य से 4-5 डिग्री ऊपर हैं.
दिलचस्प बात ये रही कि इस बार जम्मू में पारा श्रीनगर से भी नीचे रहा. यहां शनिवार को तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है, लेकिन उमस और गर्म हवा की वजह से लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिली.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार से जम्मू-कश्मीर में हल्की और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.