menu-icon
India Daily

आज है JAC Class 9th रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, फटाफट भरें फॉर्म; वरना देनी पड़ेगी भारी फीस

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है कि नौवीं के रजिस्ट्रेशन की तारीख अब नहीं बढ़ेगी. 13 जनवरी से विलंब शुल्क के साथ अनुमोदन हो सकेगा.

princy
Edited By: Princy Sharma
आज है JAC Class 9th रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, फटाफट भरें फॉर्म; वरना देनी पड़ेगी भारी फीस
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 2026 के लिए क्लास 9 के रजिस्ट्रेशन को लेकर एक सख्त नोटिस जारी किया है, जिसमें साफ किया गया है कि किसी भी हालत में आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी. JAC के निर्देशों के अनुसार, सभी रजिस्ट्रेशन फॉर्म 12 जनवरी तक डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) द्वारा अप्रूव होने चाहिए. इस तारीख तक अप्रूव किए गए आवेदन बिना किसी लेट फीस के स्वीकार किए जाएंगे.

हालांकि, एक बड़ी समस्या सामने आई है. 12 जनवरी को सोहराय त्योहार के कारण सरकारी छुट्टी है. अगर उस दिन DEO ऑफिस बंद रहते हैं, तो स्कूल आखिरी तारीख पर आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे या उनका अप्रूवल नहीं ले पाएंगे. इससे स्कूलों और छात्रों के बीच कन्फ्यूजन और तनाव पैदा हो गया है.

13 जनवरी से लेट फीस की चिंता

JAC ने साफ कहा है कि 13 जनवरी से सेकेंडरी परीक्षा 2027 से संबंधित क्लास 9 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अप्रूव करने पर लेट फीस लगेगी. बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर 12 जनवरी तक आवेदन अप्रूव नहीं होते हैं, तो स्कूलों और छात्रों को एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा, जिससे बेवजह का फाइनेंशियल बोझ पड़ेगा.

रजिस्ट्रेशन पोर्टल की समीक्षा करने के बाद, JAC ने पाया कि बड़ी संख्या में आवेदन अभी भी DEO लेवल पर पेंडिंग हैं. अगर ये पेंडिंग फॉर्म समय पर अप्रूव नहीं होते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी स्कूलों और शिक्षा कार्यालयों की होगी. बोर्ड ने जोर दिया है कि परीक्षा की तैयारियों के लिए बहुत कम समय बचा है, इसलिए रजिस्ट्रेशन विंडो किसी भी स्थिति में नहीं बढ़ाई जाएगी.

DEO ऑफिसों को JAC के सख्त निर्देश

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर को सख्त निर्देश जारी किए हैं:

कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा: क्योंकि परीक्षा का शेड्यूल टाइट है, इसलिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी.
बेवजह की परेशानी से बचें: देरी से अप्रूवल होने पर लेट फीस लगेगी और स्कूलों पर एक्स्ट्रा काम का बोझ बढ़ेगा.
छुट्टी के बावजूद काम करें: JAC ने DEO ऑफिसों से अनुरोध किया है कि 12 जनवरी तक मिले सभी आवेदनों को अप्रूव किया जाए, भले ही उस दिन छुट्टी हो.

स्कूलों और छात्रों को क्या करना चाहिए?

स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत DEO ऑफिसों से संपर्क करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी पेंडिंग आवेदन आखिरी तारीख से पहले क्लियर हो जाएं. छात्रों को भी अपने स्कूलों के संपर्क में रहना चाहिए ताकि यह कन्फर्म हो सके कि उनका रजिस्ट्रेशन समय पर अप्रूव हो गया है. JAC की इस कड़ी चेतावनी से यह साफ हो गया है कि किसी भी देरी का सीधा असर स्टूडेंट्स और स्कूलों पर पड़ सकता है. एक्सटेंशन का कोई चांस नहीं होने के कारण, लेट फीस और आखिरी मिनट के स्ट्रेस से बचने के लिए 12 जनवरी से पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना अब बहुत जरूरी है.