menu-icon
India Daily

World Hindi दिवस 2026, भारत के बाहर किस देश में हिंदी को मिला आधिकारिक भाषा का दर्जा? यहां जानें

विश्व हिंदी दिवस हिंदी भाषा की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहुंच का जश्न मनाता है. यह दिन हिंदी की सांस्कृतिक विरासत और वैश्विक उपस्थिति का सम्मान करता है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
World Hindi दिवस 2026, भारत के बाहर किस देश में हिंदी को मिला आधिकारिक भाषा का दर्जा? यहां जानें
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारत और कई पड़ोसी देशों में हिंदी व्यापक रूप से बोली जाती है. यह विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा भी है. इसके महत्व को मनाने और वैश्विक स्तर पर इसकी उपस्थिति को बढ़ावा देने के लिए, विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है. भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 14 सितंबर को भी मनाया जाता है. इस अवसर पर एक रोचक प्रश्न उठता है.

भारत के बाहर वह कौन सा एकमात्र देश है जहां हिंदी आधिकारिक भाषा है? भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर केवल एक ही देश में हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है. वह देश फिजी है - दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक सुंदर द्वीप राष्ट्र, जहां हिंदी आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए सांस्कृतिक आधार बन चुकी है.

फिजी में हिंदी को कैसे घर मिला?

फिजी में हिंदी की जड़ें 140 वर्ष से भी अधिक पुरानी हैं. ब्रिटिश औपनिवेशिक काल के दौरान, हजारों भारतीय मजदूरों को गिरमिटिया प्रथा के तहत गन्ने के बागानों में काम करने के लिए फिजी लाया गया था. ये मजदूर उत्तरी भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए थे और अपने साथ अवधी, भोजपुरी और मगही सहित कई बोलियां लेकर आए थे. समय के साथ, इन बोलियों के मिश्रण से फिजी हिंदी का निर्माण हुआ - जो भाषा का एक सरलीकृत रूप है और आज भी व्यापक रूप से बोली जाती है.

आधिकारिक तौर पर मान्यता

1997 में, फिजी ने अंग्रेजी और फिजीयन के साथ-साथ हिंदी को भी अपनी तीन राष्ट्रीय भाषाओं में से एक के रूप में आधिकारिक तौर पर मान्यता दी. इस ऐतिहासिक निर्णय ने इंडो-फिजीयन लोगों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक योगदान को स्वीकार किया, जो आज जनसंख्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि इंडो-फिजीयन समुदायों के लिए हिंदी सिर्फ एक भाषा से कहीं अधिक है. यह लचीलेपन, पहचान और सांस्कृतिक निरंतरता का प्रतीक है. फिजी में स्कूल, स्थानीय मीडिया, टेलीविजन कार्यक्रम और रेडियो चैनल नई पीढ़ियों को अपनी भाषाई जड़ों से जोड़े रखने के लिए सक्रिय रूप से हिंदी का उपयोग करते हैं.

फिजी हिंदी और भारतीय हिंदी, समान होते हुए भी भिन्न

फिजी हिंदी भारत में बोली जाने वाली हिंदी से बिल्कुल अलग है. इसकी व्याकरणिक संरचना सरल है और इसमें अंग्रेज़ी और फिजी भाषा के शब्द शामिल हैं. फिर भी, इसमें भारतीय मूल की झलक बरकरार है और यह उन भाषाई शैलियों को संरक्षित रखती है जो कभी पारंपरिक हिंदी बोलियों में आम थीं. इसके विकास के बावजूद, भारतीय हिंदी बोलने वाले लोग थोड़ी सी कोशिश से फ़िजी हिंदी को समझ सकते हैं.

प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन

हिंदी को वैश्विक मान्यता मिलने की दिशा में 1975 में एक महत्वपूर्ण कदम तब उठाया गया जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया. इस आयोजन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदी को विश्व स्तर पर सबसे व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषाओं में से एक के रूप में मान्यता देना और अंतरराष्ट्रीय चर्चाओं में इसके उपयोग को प्रोत्साहित करना था.

गौरतलब है कि विश्व हिंदी दिवस पहली बार आधिकारिक तौर पर 10 जनवरी 2006 को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मनाया गया था. तब से यह हर साल मनाया जाता है.

आज हिंदी का महत्व क्यों है?

हिंदी की समृद्ध विरासत, अर्थपूर्ण साहित्य और बढ़ती डिजिटल उपस्थिति का जश्न मनाने के लिए विश्व भर में सेमिनार, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है, बल्कि यह एक पहचान, एक संस्कृति और लाखों लोगों के बीच एक साझा भावनात्मक बंधन है. भले ही अंग्रेजी का उपयोग विश्व स्तर पर बढ़ रहा है, हिंदी का प्रसार भी उतनी ही मजबूती से जारी है. हिंदी का बढ़ता महत्व तब स्पष्ट होता है जब विश्व नेता और राजनयिक संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में दिए गए भाषणों की सराहना करते हैं. यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता हिंदी भाषी लोगों को अपनी भाषा पर गर्व करने के लिए प्रोत्साहित करती है.