JAC Result 2025: झारखंड बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित छात्र लंबे समय से इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, और अब उनका इंतजार समाप्त होने वाला है.
राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आज रांची स्थित जैक मुख्यालय से औपचारिक रूप से परिणाम जारी करेंगे. परिणाम जारी होते ही छात्र इसे jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकेंगे. साथ ही, रिजल्ट DigiLocker पर भी उपलब्ध रहेगा.
झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा इस वर्ष 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी. इस बार लगभग 4 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे.
वहीं, पिछले वर्ष यानी 2024 में JAC मैट्रिक रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया गया था.
परिणाम देखने के बाद छात्र यह सुनिश्चित करें कि उनकी नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि और विषयवार अंक जैसी सभी जानकारियां सही हैं. यदि कोई त्रुटि नजर आती है, तो तुरंत अपने स्कूल प्रशासन या JAC कार्यालय से संपर्क करें, ताकि समय रहते सुधार कराया जा सके.
रिजल्ट को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर गलत जानकारियां फैलती हैं. छात्रों से आग्रह है कि वे केवल JAC की अधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करें और किसी भी अनधिकृत स्रोत की जानकारी को नजरअंदाज करें.
यदि आपने पूरे समर्पण के साथ पढ़ाई की है, तो उसका फल जरूर मिलेगा. रिजल्ट घोषित होते ही ऊपर दिए गए तरीकों से तुरंत अपना परिणाम जांचें. हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.