CBSE Admit Card 2025: 15 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, कब जारी होगा एडमिट कार्ड? जानें अपडेट

CBSE एडमिट कार्ड 2025 जल्द ही जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी के लिए सैंपल पेपर्स का अध्ययन करें और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें.

Social Media
Babli Rautela

CBSE Admit Card 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. बता दें की कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक रहेंगी वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक होने वाली हैं. इस साल, लगभग 44 लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. छात्र अपनी डेटशीट और अन्य जानकारियां CBSE की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं.

एडमिट कार्ड में सुधार कैसे करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दर्ज सभी डिटेल्स की अच्छी तरह जांच करें. अगर कोई गलती नजर आती है, तो तुरंत अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करें. इसके अलावा अगर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने जा रहे हैं तो इन स्टेप्स को ध्यान से पढ़ ले. 

  • cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • 'परीक्षा संगम' पोर्टल पर क्लिक करें और 'Continue' चुनें.
  • स्कूल (गंगा) का चयन करें.
  • 'Pre-Exam Activities' टैब पर क्लिक करें.
  • 'Admit Card' विकल्प पर जाएं.
  • स्कूल लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रखें.

CBSE की नई गाइडलाइंस

CBSE ने इस बार विषयवार दिशानिर्देश (Subject-Specific Guidelines) जारी किए हैं. इनमें विषय कोड, थ्योरी और प्रैक्टिकल के अधिकतम अंक, प्रोजेक्ट वर्क, इंटरनल असेस्मेंट और आंसर शीट के फॉर्मेट जैसी जानकारी शामिल है. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे इन गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें, ताकि परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें.

स्टूडेंट्स CBSE की एकेडमिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स देख सकते हैं. ये पेपर्स छात्रों को नए क्वेश्चन पैटर्न और मार्किंग स्कीम से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि वे अपनी तैयारी को बेहतर बना सकें. CBSE ने 2024 की तरह 2025 में भी डिस्टिंक्शन या टॉपर्स की घोषणा न करने की नीति को जारी रखने का निर्णय लिया है.

छात्रों को कुल अंकों का प्रतिशत या समग्र डिवीजन नहीं दिया जाएगा. यह कदम छात्रों पर टॉप करने का दबाव कम करने और उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए उठाया गया है.