menu-icon
India Daily

Bihar BEd CET Result 2025 Out: बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट जारी, गया के बिट्टू कुमार ने किया टॉप

इस साल 96.05% छात्र पास हुए जो पिछले सालों से काफी ज़्यादा है. 2023 में पास प्रतिशत 86.70% था, जिसमें 1,65,676 छात्रों में से 1,43,648 छात्र पास हुए थे. इस बार करीब 1.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. शीर्ष 10 रैंक में 7 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं. गया के बिट्टू कुमार ने 120 में से 108 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bihar BEd CET Result 2025 Out
Courtesy: Pinterest

Bihar BEd CET Result 2025 Out: बिहार में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने बिहार बीएड सीईटी परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है. फाइनल आंसर-की को भी अपलोड कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ये है आधिकारिक वेबसाइट का पता- biharcetbed-lnmu.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं. इस साल के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो पिछले से काफी बेहतर है. साल 2025 में 96.05% छात्र ने इस एग्जाम को पास कर लिया.

पिछले साल का पासिंग प्रतिशत 86.70% रहा. लड़कों में 98.12% पासिंग परसेंटेज रहा. वहीं लड़कियों का 93.88% रहा. वहीं अनारक्षित श्रेणी में पास प्रतिशत 94.56% रहा, और एससी/एसटी तथा ईबीसी श्रेणियों के 90% से अधिक छात्र भी पास हुए.

96.05% छात्र पास

इस साल 96.05% छात्र पास हुए जो पिछले सालों से काफी ज़्यादा है. 2023 में पास प्रतिशत 86.70% था, जिसमें 1,65,676 छात्रों में से 1,43,648 छात्र पास हुए थे. इस बार करीब 1.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.

बिहार बी.एड सीईटी टॉपर 2025

शीर्ष 10 रैंक में 7 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं. गया के बिट्टू कुमार ने 120 में से 108 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया.

शीर्ष 5 रैंक के नाम इस प्रकार हैं 

  • प्रथम स्थान: बिट्टू कुमार (गया) - 108 अंक

  • दूसरा स्थान: रवि कुमार (समस्तीपुर) – 106 अंक
  • तीसरा स्थान: नेहा कुमारी (भोजपुर) – 104 अंक
  • चौथा स्थान: धीरज कुमार (सीतामढ़ी) – 103 अंक
  • पांचवां स्थान: शुभम दत्ता (अररिया) – 102 अंक

टॉप 10 में लड़कियों ने भी अपनी जगह बनाई, जिसमें भोजपुर की नेहा कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं.

बिहार बी.एड सीईटी परीक्षा 2025: अंकन योजना

बिहार बी.एड. सीईटी 2025 परीक्षा को देने के लिए कुल 1.5 लाख कैंडिडेट पहुंचे थे.परीक्षा 28 मई, 2025 को 11 परीक्षा केंद्रों पर ली गई थी. इस परीक्षा में 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का था. कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी. पास होने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 35 प्रतिशत (42 अंक) और एससी/एसटी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों को 30 प्रतिशत (36 अंक) अंक लाने थे.

बिहार बीएड सीईटी परिणाम 2025: परिणाम कैसे जांचें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर B.Ed CET परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपना लॉगिन विवरण (एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें.
  4. परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.

बिहार बी.एड प्रवेश 2025: आगे क्या?

परीक्षा में पास होने वाले छात्र अब काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार के 14 विश्वविद्यालयों में कुल 38,000 सीटों पर एडमिशन होंगे. काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा जल्द ही LNMU की वेबसाइट पर की जाएगी. जुलाई 2025 तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और अगस्त से नया सत्र शुरू हो जाएगा.