Azim Premji Scholarship 2025: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की लास्ट डेट कल, तुरंत करें अप्लाई; जानें आसान तरीका
Azim Premji Scholarship Registration: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 सितंबर, 2025 को खत्म हो जाएगा . जो छात्राएं इस स्कोलरशिप का लाभ उठाना चाहती हैं, वे अजीम प्रेमजी की आधिकारिक वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर आवेदन कर सकती हैं.
Azim Premji Scholarship 2025: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 सितंबर, 2025 को खत्म हो जाएगा . जो छात्राएं इस स्कोलरशिप का लाभ उठाना चाहती हैं, वे अजीम प्रेमजी की आधिकारिक वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर आवेदन कर सकती हैं.
यह स्कोलरशिप वंचित पृष्ठभूमि की छात्राओं को कॉलेज शिक्षा जारी रखने में सहायता के लिए दी जाती है. यह स्कोलरशिप उन्हें उनके पहले ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा सिलेबस की पूरी अवधि के लिए 30,000 रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रदान की जाती है.
पात्रता मानदंड
आवेदक को किसी भी पात्र राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी स्कूल या कॉलेज से नियमित छात्र के रूप में कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों में पास होना चाहिए. आवेदक ने भारत में कहीं भी किसी सरकारी या (विश्वसनीय और प्रामाणिक) निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में किसी मान्यता प्राप्त ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम (2 से 5 वर्ष की अवधि) के नियमित छात्र के रूप में प्रथम वर्ष (शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए) में प्रवेश लिया हो.
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 2025 रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- अजीम प्रेमजी की आधिकारिक वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
- आवेदनों की अक्टूबर से मार्च 2025 तक समीक्षा की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
और पढ़ें
- Bihar Elections 2025: 45 नेताओं की टीम संभालेगी बिहार चुनाव में कमान, BJP के जारी की लिस्ट; कई दिग्गज नेता हुए बाहर
- अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में! X सोशल मीडिया से मनमाने ढंग से कंटेंट हटाने के कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ करेगा अपील
- IND vs PAK: तिलक या कुलदीप नहीं! इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को बताया फाइनल में जीत का सबसे बड़ा 'हीरो'