menu-icon
India Daily

Bihar Elections 2025: 45 नेताओं की टीम संभालेगी बिहार चुनाव में कमान, BJP के जारी की लिस्ट; कई दिग्गज नेता हुए बाहर

Bihar Elections 2025: भाजपा ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति और 13 सदस्यीय दृष्टि पत्र समिति की घोषणा की है. इसमें केंद्रीय और राज्य नेताओं को शामिल किया गया है, जबकि कई दिग्गज बाहर रह गए हैं. पार्टी ने सामाजिक संतुलन और नए चेहरों को प्राथमिकता दी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
PM Modi
Courtesy: @narendramodi x account and Pinterest

Bihar Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है. इस समिति में केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. समिति का मुख्य कार्य चुनाव प्रचार की रणनीति बनाना और उसे बूथ स्तर तक लागू करना होगा. पार्टी ने इस सूची में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का भी ध्यान रखा है.

घोषित सूची में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण निषाद शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल और गोपाल नारायण सिंह को भी जगह दी गई है. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे और राजीव प्रताप रूडी का नाम भी सूची में मौजूद है.

इन लोगों को मिली अहम जिम्मेदारी 

सांसद विवेक ठाकुर, प्रदीप कुमार सिंह, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालजी ठाकुर और अशोक यादव के साथ शंभू शरण पटेल और धर्मशीला गुप्ता भी समिति का हिस्सा होंगे. भाजपा ने राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को भी शामिल किया है. इसके अतिरिक्त मंत्री प्रेम कुमार, रेणु देवी और जनक राम को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नए चेहरों को भी मिली जगह

सूची में कई नए चेहरों को भी जगह दी गई है जिनमें कृष्ण कुमार ऋषि, अनिल शर्मा, कृष्ण कुमार मंटू, राम नारायण मंडल और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जैसे नेता शामिल हैं. इसके साथ ही बेबी कुमारी, शीला प्रजापति, लालमोहन गुप्ता और अन्य नेताओं को भी समिति में जोड़ा गया है. हालांकि, समिति से कई दिग्गज नेताओं को बाहर रखा गया है, जो अंदरूनी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा ने इस बार सामाजिक संतुलन और नए चेहरों को तरजीह देकर युवा और विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश की है.

घोषणापत्र बनाने के लिए समिति का भी गठन 

इसके साथ ही भाजपा ने 13 सदस्यीय दृष्टि पत्र समिति का भी गठन किया है, जो पार्टी का घोषणापत्र तैयार करेगी. इस समिति का नेतृत्व व्यवसायी आयोग के अध्यक्ष सुरेश रूंगटा करेंगे. इसमें राज्यसभा और विधान परिषद सदस्यों के साथ कई अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है. घोषणापत्र समिति का उद्देश्य बिहार के विभिन्न वर्गों की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करना है.