Azim Premji Scholarship 2025: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 सितंबर, 2025 को खत्म हो जाएगा . जो छात्राएं इस स्कोलरशिप का लाभ उठाना चाहती हैं, वे अजीम प्रेमजी की आधिकारिक वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर आवेदन कर सकती हैं.
यह स्कोलरशिप वंचित पृष्ठभूमि की छात्राओं को कॉलेज शिक्षा जारी रखने में सहायता के लिए दी जाती है. यह स्कोलरशिप उन्हें उनके पहले ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा सिलेबस की पूरी अवधि के लिए 30,000 रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रदान की जाती है.
आवेदक को किसी भी पात्र राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी स्कूल या कॉलेज से नियमित छात्र के रूप में कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों में पास होना चाहिए. आवेदक ने भारत में कहीं भी किसी सरकारी या (विश्वसनीय और प्रामाणिक) निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में किसी मान्यता प्राप्त ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम (2 से 5 वर्ष की अवधि) के नियमित छात्र के रूप में प्रथम वर्ष (शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए) में प्रवेश लिया हो.