Vardhman Mahaveer Open University: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचने से पहले इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लेना चाहिए. इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप vmou.ac.in पर जा सकते हैं. जहां जाकर आप अपने एडमिट कार्ड/अनुमति पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा 29 जनवरी से शुरू होगी और 4 मार्च को समाप्त होगी. इस दौरान सभी परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. दी गई जानकारी के मुताबिक पहली पाली परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है.
एडमिट कार्ड जारी करते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया कि उम्मीदवार स्कॉलर नंबर का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा वे चाहें तो अपने नाम से भी एडमिट कार्ड खोज सकते हैं. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि है, तो उम्मीदवारों को तुरंत [email protected] पर ईमेल के माध्यम से इसकी रिपोर्ट करें. जिससे की जल्दी से जल्दी इसमें सुधार कर इसे दोबारा जारी किया जा सके. वहीं परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को कुछ खास बातों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.