menu-icon
India Daily

VMOU एडमिशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से दिसंबर 2024 के टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसमें उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए हमने यहां स्टेप टू स्टेप पूरी प्रक्रिया बताई है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
VMOU
Courtesy: Social Media

Vardhman Mahaveer Open University: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचने से पहले इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लेना चाहिए. इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप vmou.ac.in पर जा सकते हैं. जहां जाकर आप अपने एडमिट कार्ड/अनुमति पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं.

यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा 29 जनवरी से शुरू होगी और 4 मार्च को समाप्त होगी. इस दौरान सभी परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. दी गई जानकारी के मुताबिक पहली पाली परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है. 

त्रुटि का ज्लद से जल्द करें सुधार

एडमिट कार्ड जारी करते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया कि उम्मीदवार स्कॉलर नंबर का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा वे चाहें तो अपने नाम से भी एडमिट कार्ड खोज सकते हैं. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि है, तो उम्मीदवारों को तुरंत [email protected] पर ईमेल के माध्यम से इसकी रिपोर्ट करें. जिससे की जल्दी से जल्दी इसमें सुधार कर इसे दोबारा जारी किया जा सके. वहीं परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को कुछ खास बातों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है. 

वीएमओयू कोटा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • विश्वविद्यालय की वेबसाइट vmou.ac.in पर जाएं.
  • महत्वपूर्ण घोषणा के अंतर्गत दिए गए ‘Download Permission Letter for Term End Examination DEC-2024’ लिंक को खोलें.
  • तीन सर्वर हैं. किसी एक पर क्लिक करें.
  • अपना स्कॉलर नंबर डालें और सबमिट करें.
  • वैकल्पिक रूप से, ‘Search Scholar No. By Name’ पर क्लिक करें, अपना पूरा नाम डालें और खोजें.
  • एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा. इसे चेक करें और डाउनलोड करें.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को यह जांचना चाहिए कि उनके नाम, फोटो, पेपर का नाम, परीक्षा की तारीख और समय और अन्य विवरण सही ढंग से प्रिंट किए गए हैं.
  • उन्हें परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देशों को पढ़ना चाहिए और उसके अनुसार उनका पालन करना चाहिए.